Advertisment

सस्ते डेटा की हो गई छुट्टी, टेलीकॉम कंपनियों ने बढ़ाए ताबड़तोड़ दाम

देश में अब सस्ते दामों पर डेटा और कॉल्स के दिन चले गए हैं. रिलायंस जिओ और एयरटेल समेत सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने दाम बढ़ा दिए हैं जिसके पीछे की वजह बेहद चौंकाने वाली है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
collage

टेलिकॉम कम्पनीज ने बढ़ाए डेटा और कॉल्स के दाम ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

अब से प्रीपेड मोबाइल फोन का खर्च हर महीने 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा. देश की बड़ी-बड़ी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने अपनी सेवाएं महंगी कर दीं. भारत की लगभग हर प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी ने अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान 20 से 25 प्रतिशत तक महंगे कर दिए हैं. भारत में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 100 करोड़ है और इन 100 करोड़ उपभोक्ताओं में से 95 करोड़ प्रीपेड प्लान का ही इस्तेमाल करते हैं.

यह भी पढ़ें: Google Doodle आज आकर्षक पजल गेम के साथ मना रहा है Pizza Day

पिछले हफ्ते एयरटेल ने प्रीपेड प्लान के दाम 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की थी, इसके बाद Vodafone Idea ने भी अपने प्रीपेड प्लान के दाम 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिए और अब Reliance Jio ने भी अपने प्रीपेड प्लान को 21 प्रतिशत महंगा कर दिया है. यानी अगर आप इनमें से किसी भी कंपनी का सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको कॉलिंग और DATA के लिए पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.

                                 publive-image

बता दें कि, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और रिलायंस जिओ के प्रीपेड टैरिफ प्लान के नए दाम लागू हो चुके हैं. गौरतलब है कि साल 2016 में रिलायंस जिओ ने भारत में बहुत कम दामों में अपनी सेवाएं शुरू की थीं, इसके बाद तीन सालों में ही इस कंपनी के यूजर्स की संख्या 40 करोड़ तक पहुंच गई. जिसके चलते दवाब में आकर बाकी की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को भी अपने प्लान सस्ते करने पड़े, जिससे इन कंपनियों का घाटा जबरदस्त तरीके से बढ़ गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी साल सितंबर में एयरटेल को 763 करोड़ रुपये और वोडाफोन आइडिया को 7 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ था. 

                               publive-image

दाम बढ़ाने को लेकर कंपनियों ने ये तर्क सामने रखा है कि इससे उनका घाटा कम होगा और ये कंपनियां 5G टेक्नोलॉजी में निवेश कर पाएंगी. इसके अलावा एयरटेल और वोडाफोन आइडिया पर भारत सरकार के 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे बकाया हैं. जिन्हें इन्हें वापस करना है और दाम बढ़ने के पीछे ये भी एक बड़ी वजह है. सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि रिलायंस जिओ जैसी जो कंपनी सबसे सस्ती सेवाओं के वादे के साथ बाजार में आई थी, अब उसने भी अपने प्लान महंगे कर दिए हैं.

Reliance Jio Jio Airtel vodaphone idea Prepaid Tariff Plans Private telecom company Mobile Company
Advertisment
Advertisment
Advertisment