Telegram Tricks: वैसे तो मैसेजिंग के लिए हर किसी का पसंदीदा ऐप व्हाट्सऐप ही है लेकिन कई बार इस पर कुछ ऑफिशियल कॉन्टेक्ट्स और रिश्तेदार भी हमारी लिस्ट में होते हैं. ऐसे में व्हाट्सऐप पर प्राइवेसी मेंटेन रख पाना मुश्किल हो जाता है. कई बार ऐसी स्थितियां भी आ बनती हैं जब हमारे ऑनलाइन आने पर भी कुछ रिश्तेदार नजर बनाए होते हैं. ऐसे में व्हाट्सऐप पर ज्यादा समय बिताना जी का जंजाल बन जाता है. अगर आप भी व्हाट्सऐप से हटकर किसी दूसरी जगह प्राइवेसी मेंटेन करने के विकल्प खोज रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही लिख रहे हैं. आप टेलीग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सीक्रेट चैट का मिल जाता है विकल्प
टेलीग्राम एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को रोलआउट किया गया है. यहां सीक्रेट चैट का ऑप्शन मिलता है. यहां चैट ऑटो डिलीट होने का विकल्प भी मिलता है. इसके अलावा सीक्रेट चैट का स्क्रीनशोट भी क्लिक नहीं होता. अभी हाल ही में टेलीग्राम पर नो सिम साइनअप का फीचर भी पेश हुआ है जिसमें यूजर्स की प्राइवेसी को देखते हुए बिना नंबर शेयर किए चैटिंग की सुविधा मिलेगी.
ऐसे Enable होगी टेलीग्राम पर सीक्रेट चैट, फॉलो करें ये स्टेप्स
अगर आप टेलीग्राम यूजर नहीं हैं तो सबसे पहले प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड करना होगा
एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद अकाउंट क्रिएट करना होगा
सीक्रेट चैट के लिए जरूरी है कि दूसरा कॉन्टेक्ट जिससे सीक्रेट चैट करना चाहते हैं वह भी टेलीग्राम यूजर हो
अब होम पेज पर ही पेन वाले आइकन पर क्लिक करना होगा
ये भी पढ़ेंः WhatsApp Trick: Black Window का व्हाट्सऐप के लिए कमाल! हक्के- बक्के रह जाएंगे आप
जिसके बाद न्यू सीक्रेट चैट के ऑप्शन पर टैप करना होगा
यहां जिस कॉन्टेक्ट से चैट करना चाहते हैं उस का नाम सेलेक्ट करना होगा
जैसे ही आपका कॉन्टेक्स ऑनलाइन आएगा और आपके इनविटेशन को एक्सेप्ट करेगा वैसे ही आपकी सीक्रेट चैट अनेबल हो जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Google Play से Apps इंस्टॉल करने में लाखों लोग कर रहे ये गलती, भूलकर भी ना करें ऐसा!
Source : News Nation Bureau