मोबाइल ऐप के जरिए धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऑनलाइन धोखाधड़ी के चलते कई लोगों को लाखों रुपये की चपट लग चुकी हैं. इस बार फिर एंड्रॉयड यूजर्स को चेतावनी जारी कर 23 मोबाइल ऐप्स को तुरंत हटाने की सलाह दी गई है. दावा किया जा रहा है कि ये ऐसे ऐप हैं जिनसे आपका अकाउंट धीरे-धीरे खाली हो सकता है. रिपोर्ट की मानें तो ये सभी फ्लेसवेयर (fleeceware) ऐप्स हैं और इन्होंने गूगल प्ले स्टोर की पॉलिसी का उल्लंघन किया है.
इन मोबाइल ऐप से हो मोबाइल यूजर्स को सबसे बड़ा खतरा
com.smartsearch.imagessearch
com.emmcs.wallpapper
com.wallpaper.work.application
com.gametris.wallpaper.application
com.photoconverter.fileconverter.jpegconvertercom.recoverydeleted.recoveryphoto.photobackup
com.screenrecorder.gamerecorder.screenrecording
com.photogridmixer.instagrid
com.itools.prankcallfreelitecom.isocial.fakechat
com.old.mecom.myreplica.celebritylikeme.pro
com.nineteen.pokeradar
com.pokemongo.ivgocalculatorcom.hy.gscanner
com.compressvideo.videoextractor
com.tell.shortvideocom.csxykk.fontmoji
com.dev.palmistryastrology
com.video.magiciancom.el2020xstar.xstar
com.dev.furturescopecom.fortunemirror
यह भी पढ़ेंः UP: जुलूस-झांकी की इजाजत नहीं, 30 सितंबर तक सभी आयोजनों पर बैन
जानकारी के मुताबिक ये इस तरह की एप्लीकेशन हैं जिनमें कुछ न कुछ छिपी हुई सब्सक्रिप्शन फी होगी है. ऐसे में जब भी यूजर उन एप्लीकेशन का फायदा उठाते हैं तो यूजर्स गलती से एक बार साइन अप करता है तो उसे अलग-अलग ऐप के एक समूह के लिए सब्सक्राइब करने का ऑप्शन आता है. यूजर अनजाने में बटन पर क्लिक कर कई ऐप का सब्सक्रिप्शन ले लेता है. इसे में यूजर्स का अकाउंट धीरे-धीरे खत्म हो जाता है.
Source : News Nation Bureau