आने वाले वक्त में लम्बी दूरी का सफर आप मिनटों में तय कर सकेंगे। यह संभव होगा हाइपरलूप तकनीक से, यदि सब कुछ अनुकूल रहा तो आने वाले वक्त में सील की ट्यूब की सीरीज से रेल यात्रा की अनुभूति के साथ दिल्ली से मुंबई की दूरी पैसेंजर्स घंटे भर में पहुंच सकेगें। हालांकि फिलहाल यह कॉन्सेप्ट के तौर पर है।
इसके लिए अमेरिकी कंपनी टेस्ला और स्पेस एक्स ने मिलकर हाइपरलूप तकनीक का जो दूसरा परीक्षण किया है, वह सफल रहा है। टेस्ला के अधिकारी इसे भारत में लाना चाहते हैं और उन्होंने डेमोंस्ट्रेशन के जरिए बताया है कि दिल्ली से मुंबई की दूरी पैसेंजर्स घंटे भर में कर सकते हैं। यह हवाई जहाज से की जाने वाली यात्रा से फास्ट और उसके मुकाबले थोड़ा सस्ता भी होगा। हालांकि सरकार ने अभी इसके लिए इजाजत नहीं दी है।
यह भी पढ़ें: दुकाटी हाइपरमोटार्ड 939 बाइक, लुक ऐसी कि नजरें ठहर जाएंगी
2012 में टेस्ला के फाउंडर एलोन मस्क ने इसका कॉन्सेप्ट रखा था। इसे अमेरिकी कंपनी टेस्ला और स्पेस एक्स ने मिलकर आरम्भ किया है। हाईपरलूप में एक सील की ट्यूब की सीरीज होती है जिसके जरिए किसी भी घर्षण और हवा के रूकावट के बिना लोगों को एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा कराई जा सकती है। इसमें ट्रेन जैसी ही लोगों के लिए बैठने की जगह होगी।
कुछ महीने पहले हाईपरलूप वन का पहला परीक्षण किया गया था। कंपनी आगे भी इसकी टेस्टिंग जारी रखेगी।कंपनी ने एक रूट प्लान किया है और इसके मुताबिक अबु धाबी से दुबई के बीच इसे 804 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाए। उदाहरण के तौर पर 160 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 12 मिनट में तय की जा सकेगी।यानी अगर भारत में इसकी शुरुआत हुई तो दिल्ली से आगरा आधे घंटे से भी कम में पहुंच सकते हैं।
यह भी पढ़ें: फीफा यू-17 विश्व कप के तीसरे स्थान के मैच के टिकट बिके
Source : News Nation Bureau