मशहूर कार निर्माता कंपनी टोयटा किर्लोस्कर एयर बैग्स में खराबी की वजह से भारत में अपनी सिडैन कार कॉरला ऑल्टिस की 23157 यूनिट्स को वापस लेगी।
टोयटा कंपनी की इस कार में एयर बैग्स में खराबी को लेकर लगातार आ रही शिकायतों के बाद कंपनी ने ये फैसला लिया है। टोयटा एयर बैग्स की खराबी की वजह से पूरी दुनिया में करीब 29 लाख कारों को वापस लेगी।
टोयटा किलोस्कर मोटर के प्रवक्ता के मुताबिक साल 2010 से दिसंबर 2012 के बीच बनी कॉरला ऑल्टिस की 23 हजार 157 यूनिट्स को वापस लिया जाएगा। कॉरला ऑल्टिस की कीमत दिल्ली में करीब 15.87 से 19.91 लाख रुपये के बीच है।
और पढ़ें: रिलायंस अस्पताल के प्रवक्ता का बयान, 'विनोद खन्ना है स्वस्थ्य, अफवाहों पर न दें ध्यान'
एयरबैग्स में खराबी की वजह से टोयटा चीन, जापान, ओशनिया समेत कई देशों से कारों को वापस मगाएंगी। इसी साल जनवरी में होंडा कंपनी ने भी एयर बैग्स में खराबी आने के बाद करीब 41 580 कारे वापस मंगाई थी।
और पढ़ें: राखी सावंत बोलीं, नहीं पता था कि मेरे खिलाफ कोई मुकदमा भी है
Source : News Nation Bureau