Advertisment

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने लॉन्च किए तीन नए मोबाइल एप, जानिए इसके खास फीचर्स

उपभोक्ता हितों की रक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सोमवार को तीन नए मोबाइल एप्लिकेशंस और एक वेब पोर्टल की शुरुआत की।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने लॉन्च किए तीन नए मोबाइल एप, जानिए इसके खास फीचर्स

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई)

Advertisment

उपभोक्ता हितों की रक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सोमवार को तीन नए मोबाइल एप्लिकेशंस और एक वेब पोर्टल की शुरुआत की।

ट्राई ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि 'ट्राई मायकॉल एप' कॉल की गुणवत्ता की निगरानी के लिए एक एंड्रॉयड एप्लिकेशन है। यह एप मोबाइल फोन उपयोगकतार्ओं को वास्तविक समय में वॉयस कॉल की गुणवत्ता के बारे में अपने अनुभव को रेट करने में सहायता करेगा और ट्राई को भी गुणवत्ता से संबंधित आंकड़े प्रदान करेगा। यह एप गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है।

और पढ़ेंः LG X500 स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए इसके खास फीचर्स

नियामक ने 'ट्राई माइस्पीड एप' का नया संस्करण लांच किया है जो उपयोगकर्ताओं द्वारा किसी भी कार्रवाई के बिना, सभी सेवा क्षेत्रों में उपयोगकर्ताओं से परीक्षण-संचालित डेटा प्राप्त करने के लिए नियामक को सक्षम करेगा।

नियामक ने कहा, 'ये परीक्षण बहुत ही संक्षिप्त और उपयोगकर्ता के लिए नि:शुल्क व गुमनाम होंगे। प्रयोक्ता भी जब चाहे तब परीक्षण कर सकता है और परिणाम एप के माध्यम से ट्राई को भेज सकता है।'

ट्राई ने एक डीएनडी 2.0 एप्प (डू नॉट डिस्टर्ब) सेवा एप भी लांच किया जो स्मार्टफोन यूजर्स को अपने मोबाइल नंबर को डीएनडी के तहत पंजीकृत करने के बाद आवांछित वाणिज्यिक संचार/टेलीमार्केटिंग कॉल/एसएमएस से बचने में मदद करेगा। साथ ही ट्राई ने एक नई वेबसाइट भी लांच की है।

चैंपियंस ट्राफी 2017 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Trai telecom regulatory authority of india launched three mobile app
Advertisment
Advertisment
Advertisment