Advertisment

भारत में TRUECALLER ने फेसबुक को छोड़ा पीछे, रोजाना 1 लाख लोग करते हैं ऐप डाउनलोड

फेसबुक को पीछे छोड़ते हुए मुख्य कम्यूनिकेशन ऐप TRUE CALLER गूगल प्ले स्टोर पर देश में चौथा सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला एप्लिकेशन बन गया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
भारत में TRUECALLER ने फेसबुक को छोड़ा पीछे, रोजाना 1 लाख लोग करते हैं ऐप डाउनलोड
Advertisment

फेसबुक को पीछे छोड़ते हुए मुख्य कम्यूनिकेशन ऐप TRUE CALLER गूगल प्ले स्टोर पर देश में चौथा सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला एप्लिकेशन बन गया है। इस ऐप के अंदर विज्ञापनदाताओं को रोजाना 1,00,000 से ज्यादा क्लिक हासिल होता है।

'मैरी मीकर इंटरनेट ट्रेंड्स 2017' रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप देश का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जानेवाला ऐप है, जिसके बाद मैसेंजर और शेयरइट है।

TRUE CALLER के भारतीय परिचालन के प्रमुख और कारोबार के उपाध्यक्ष तेजिदर गिल ने एक बयान में कहा, 'हमारी सबसे बड़ी मजबूती एंगेजमेंट और अविभाजित ध्यान है जो हम अपने विज्ञापनदाताओं को प्रदान करते हैं।'

गिल ने कहा, 'हम ब्रांड के संदेश को उपभोक्ताओं के दिमाग में सबसे शीर्ष स्तर पर पहुंचा सकते हैं इस तथ्य के साथ कि हम 'एप्वाइंमेंट व्यूइंग' एप नहीं है। यह तथ्य इससे भी साबित होता है कि हमारे 70 फीसदी से ज्यादा विज्ञापनदाता बार-बार आने वाले ग्राहक हैं, जो हमें अपने मंच की प्रभावकारिता का भरोसा दिलाता है।'

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड हाई कोर्ट में PIL के बाद संदेह के घेरे में EVM हैकेथॉन, कोर्ट को आज ही देना होगा आदेश

वहीं, घरेलू मनोरंजन एप जियो टीवी ने इस साल सबसे बड़ी छलांग लगाई है और फेसबुक लाइट को पीछे छोड़ते हुए 301 से 9 वें नंबर पर पहुंच गई है।

इस रिपोर्ट में कहा गया कि देश के इंटरनेट प्रयोक्ताओं की संख्या बढ़कर 35.5 करोड़ पहुंच चुकी है और दुनिया में चीन के बाद दूसरे नंबर पर है।

ये भी पढ़ें: BCCI में धोनी, द्रविड़ और गावस्कर के सुपर ट्रीटमेंट पर भड़के गुहा, बताया क्यों दिया इस्तीफा

Source : IANS

Facebook Truecaller App News
Advertisment
Advertisment