कॉलर आइडेंटिटी बताने वाले ऐप TrueCaller अपने यूजर्स को एक नया ऑप्सन दे रहा है। TrueCaller अब अपने यूजर्स को किसी नंबर को 'ब्लॉक' करने का विकल्प देगा।
इसके जरिए यूजर को अनचाहे नंबर ब्लॉक करने में आसानी होगी। TrueCaller के नए अपडेट वर्जन (9.4.10) में आया है। नए ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
वहीं, कंपनी अपने विंडो ऐप को बंद कर रही है। ट्रू कॉलर हेल्प ने ट्वीट किया, 'चूंकि माइक्रसॉफ्ट ने विंडो 10 मोबाइल पर फोकस करना बंद कर दिया है। हम अपने ऐप को इस प्लैटफॉर्म से हटा रहे हैं।'
बता दें, पिछले सप्ताह ही ट्रूकॉलर ने 'Who Viewed My Profile' नाम के फीचर को अपडेट्स के साथ रीलॉन्च किया था।
और पढ़ें: नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन के सारे दरवाजे बंद, 36 घोटालों में हैं शामिल: तेजस्वी यादव
Source : News Nation Bureau