TVS Apache RR 310 बाइक लॉन्च, यामहा और केटीएम से होगी टक्कर

टीवीएस कंपनी ने अपाचे सीरीज की चौथी बाइक आरआर 310 को भारत में लॉन्च किया है। इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत है कि रेस ट्रैक बाइक होते हुए भी इसे नार्मल राइडर चला सकता है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
TVS Apache RR 310 बाइक लॉन्च, यामहा और केटीएम से होगी टक्कर

अपाचे आरआर 310 बाइक

Advertisment

टीवीएस कंपनी ने अपाचे सीरीज की चौथी बाइक आरआर 310 को भारत में लॉन्च किया है। इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत है कि रेस ट्रैक बाइक होते हुए भी इसे नार्मल राइडर चला सकता है। कंपनी ने इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.05 लाख रुपए रखी है।

कंपनी ने इस बाइक को डिवेलप करने में 2 साल से भी ज्यादा समय लगाया है। यह टीवीएस के अकूला कॉन्सेप्ट पर आधारित है। कंपनी ने अकूला को 2016 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। अपाचे आरआर 310 को रोजाना इस्तेमाल की जाने वाली बाइक के तौर पर बनाया गया है।

आरआर 310 बाइक में 312 सीसी का इंजन लगा है जो 34 बीएचपी पावर जेनरेट करता है। अपाचे आरआर 310 में 4-स्ट्रोक, 4-वॉल्व, सिंगल सिलेंडर बेहतर पावर और एयरोडायनामिक डिजाइन होने की वजह से आरआर 310, 0 से 60 किलोमीटर की रफ्तार 2.9 सेकेंड में छू लेती है। इसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर है।

और पढ़ेंः Honda Gold Wing बाइक भारत में लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

बाइक 7700 आरपीएम पर 27.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में इंजन को बाइक के अगले व्हील के पास दिया गया है। इससे बाइक का बेलेंस अच्छा बना रहता है।

बाइक में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप लगाए गए हैं और एलईडी टेललाइट्स के साथ टर्न इंडिकेटर्स भी एलईडी हैं। इसमें स्टील फ्रेम के साथ स्प्लिट चेसिस डिजाइन इस बाइक को ज्यादा दमदार बनाते हैं।

कंपनी ने अपाचे आरआर 310 को रेड और मेट ब्लैक कलर में लॉन्च किया है। सेफ्टी के लिहाज से इसमें एबीएस दिया गया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।

इस साल कंपनी का 10 हजार आरआर 310 बाइक बेचने का लक्ष्य है। इस बाइक की टक्कर अब केटीएम आरसी 390, यामहा की बाइक वायजेडएफ आर 300 और कावासाकी निंजा 300 से होगी।

और पढ़ेंः यामाहा कंपनी ने भारत में लॉन्‍च की YZF-R1 बाइक, कीमत 20.73 लाख रु

Source : News Nation Bureau

News in Hindi TVS Apache Apache RR 310 Price apache bike launch apache rr 310 launched apache rr 310 features bike news in hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment