Advertisment

TVS ने लॉन्च किया Jupiter क्लासिक एडिशन, जानें कीमत और कितनी देगी माइलेज

इसे रेट्रो लुक दिया है। मसलन, इसके मिरर राउंड शेप में है। एक और खास बात ये भी है कि नए TVS Jupiter क्लासिक एडिशन में USB चार्जर और कंफर्टेबल डुअल टोन सीट दिया गया है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
TVS ने लॉन्च किया Jupiter क्लासिक एडिशन, जानें कीमत और कितनी देगी माइलेज

टीवीएस स्कूटर

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने लोकप्रिय 100 सीसी स्कूटर के नए क्लासिक एडिशन जूपिटर को लॉन्च कर दिया है। इस नए वेरियंट को कुछ हद तक पुराने स्कूटर का लुक दिया गया है। कंपनी ने दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 55, 266 रुपये रखी है।

Advertisment

यह स्कूटर खास तौर पर सनलिट आईवरी कलर में उपलब्ध है और इसे रेट्रो लुक दिया है। मसलन, इसके मिरर राउंड शेप में है। एक और खास बात ये भी है कि नए TVS Jupiter क्लासिक एडिशन में USB चार्जर और कंफर्टेबल डुअल टोन सीट दिया गया है। 110cc वाला ये स्कूटर सिंक ब्रेकिंग सिस्टम (SBS) से लैस है।

इसमें 110cc इंजन दिया गया है जो 7.9 bhp का पिक पॉवर और 8 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। 12 इंच के एलॉय व्हील्स वाले इस स्कूटर में ट्यूबलेस टायर हैं। दावा किया जा रहा है कि यह स्कूटर 62Kmpl का औसत देगा।

यह भी पढ़ें: एमेजॉन का 'द ग्रेट इंडियन सेल' या फ्लिपकार्ट का 'द बिग फ्रीडम सेल', जानिए कहां है फायदे का सौदा

Source : News Nation Bureau

Jupiter TVS scooter
Advertisment
Advertisment