Twitter Banned 45,191 Indian Users Account In July 2022: अगर आप भी सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये खबर पढ़नी ही चाहिए. अभी हाल ही में खबर आ रही थी कि पॉपुलर चैटिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने जुलाई के महीने में करीब 23,87,000 अकाउंट को बैन किया. वहीं अब इस कड़ी में सोशल मीडिया हैंडल ट्वीटर का नाम भी जुड़ गया है. ट्विटर ने कंटेंट ब्लॉकिंग आदेशों को लेकर भारत सरकार के साथ कानूनी लड़ाई के बीच जुलाई के महीने में दिशानिर्देशों के उल्लंघन पर भारतीय यूजर्स के 45,191 अकाउंट बैन कर दिए. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने शुक्रवार को अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में जानकारी उपलब्ध करवाई.
आईटी नियम, 2021 के तहत ठप हुए अकाउंट
कंपनी ने मासिक अनुपालन रिपोर्ट में नए आईटी नियम, 2021 के अनुसार कहा कि ट्विटर ने भारत में बाल यौन शोषण, गैर-सहमति से नग्नता और इसी तरह के कंटेंट को बढ़ावा देने के लिए 42,825 खातों को सस्पेंड कर दिया, जबकि आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए अन्य 2,366 खातों को ब्लॉक कर दिया. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को 26 जून से 25 जुलाई के बीच अपने स्थानीय शिकायत तंत्र के माध्यम से देश भर से 874 शिकायतें मिलीं जिनमें से 70 अकाउंट पर कार्रवाही की गई. जानकारी हो कि जून में, ट्विटर ने भारतीय यूजर्स के 43,140 से अधिक खातों को बैन किया था.
ये भी पढ़ेंः WhatsApp ने जुलाई में की बड़ी कार्रवाही, 23 लाख से ज्यादा खाते फिर हुए बैन
50 लाख से अधिक यूजर्स वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म को देनी होती है मासिक रिपोर्ट
ट्विटर ने रिपोर्ट में कहा, हालांकि हम अपने मंच पर खुद को व्यक्त करने के लिए हर किसी का स्वागत करते हैं, हम ऐसे व्यवहार को बर्दाश्त नहीं कर सकते जो दूसरों की आवाज को दबाने के लिए डर का इस्तेमाल करता है, धमकाता है या उत्पीड़न करता है. बता दें नए आईटी नियम 2021 के तहत 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है.