Advertisment

Twitter पर फिर लौटी ब्लू बर्ड, जानें अब कैसा दिख रहा है Logo

Twitter Blue Bird Logo: दुनिया के प्रसिद्ध बिजनेसमैन एलन मस्क ने जब से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की कमान संभाली है, तब से ट्विटर में कई तरह के बदलाव नजर आ रहे हैं. ऐसा लगता है कि जैसे एलन ट्विटर के साथ कोई प्रयोग कर रहे हैं

author-image
Mohit Sharma
New Update
Twitter Blue Bird Logo

Twitter Blue Bird Logo( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Twitter Blue Bird Logo: दुनिया के प्रसिद्ध बिजनेसमैन एलन मस्क ने जब से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की कमान संभाली है, तब से ट्विटर में कई तरह के बदलाव नजर आ रहे हैं. ऐसा लगता है कि जैसे एलन ट्विटर के साथ कोई प्रयोग कर रहे हैं. एलन ने सबसे पहले ट्विटर के न्यू यूजर्स के लिए ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन तो पेड ( Paid ) कर ही दिया, बाद में फ्री ब्लू टिक वाली सुविधा को हटाने की घोषणा भी कर दी. यही नहीं हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो ही बदल दिया था. ट्विटर ने ब्लू बर्ड यानी नीली चिड़िया की जगल डॉग को अपना लोग बनाया था. ट्विटर पर नीली चिड़िया की जगह डॉग को देखकर लोग काफी हैरान थे और इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे थे. 

Twitter Blue Tick: न हों परेशान, ट्विटर नहीं हटा सकता फ्री वाला ब्लू टिक, जानें कारण

हालांकि अब करीब तीन दिन बाद एलन मस्क ने अपने निर्णय को वापस लेते हुए ट्विटर का लोगो डॉग की जगह फिर से नीली चिड़िया कर दिया है. यूजर्स को अब ट्विटर को रिफ्रेश करने के बाद डॉग फ्लोकी (Dog Floki Twitter Icon) का आइकन देखने को नहीं दिखाई देगा. आपको बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर पर पालतू कुत्ता फ्लोकी की तस्वीर शेयर करते हुए माइक्रोब्लॉगिंग साइट का लोगो ब्लू बर्ड के स्थान पर डॉग करने का ऐलान किया था. माना जाता है कि यह डॉग एलन मस्क का काफी प्रिय है. 

Coronavirus: कोरोना वायरस ने बजाई खतरे की घंटी, जानें आपके राज्य का क्या है हाल?

आपको बता दें कि  ट्विटर ने पिछले महीने मार्च में यह ऐलान किया था कि कंपनी एक अप्रैल से सभी के अकाउंट से लीगेसी चेकमार्क यानी फ्री वाले ब्लू टिक हटा देगी और इसके लिए यूजर्स को ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.  हालांकि आज 7 तारीख होने के बाद भी ट्विटर से ब्लू टिक को हटाया नहीं गया है. एक्सपर्ट्स की मानें तो टर के पास ऐसी कोई इंटरनल टेक्नोलॉजी नहीं है, जिससे कि एक साथ 4.2 लाख लीगेसी अकाउंट से चेकमार्क हटाया जा सके

twitter rules in hindi twitter rules and regulations twitter logo change doge on twitter logo twitter blue tick twitter guidelines Twitter Blue Bird Logo Blue Bird
Advertisment
Advertisment
Advertisment