Twitter Blue Tick: ट्विटर ब्लू टिक वेरिफिकेशन प्रोग्राम में कई तरह के बदलाव लेकर आ रहा है. वह ऐसे अकाउंट के लिए फ्री सेवाएं लेकर आ रहा है जो टॉप पोजिशन पर हैं. 500 टॉप एडवर्टाइजर्स और टॉप दस हजार ऑर्गेनाइजेशन को फॉलोवर्स के आधार पर एक हजार डॉलर (82,000 रुपये) महीने की फीस माफ करने का निर्णय लिया है. यह स्टेप तब उठाया है,जब ट्टिर अपने नए वेरिफिकेशन प्रोग्राम को आरंभ करने और अप्रैल में पुराने प्रोग्राम को बंद करने की योजना बना रहा है.
नॉन वेरिफाइड अकाउंट को नहीं मिलेगा ऐसी सुविधा
हाल ही में एलोन मस्क ने कुछ ऐसे फीचर्स की सूची जारी की है. इसका नॉन वेरिफाइड ट्विटर यूजर लाभ नहीं ले पाएंगे. अगर आप नॉन वेरिफाइड ट्विटर यूजर हैं तो 15 अप्रैल के बाद आप पोल्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इतना ही नहीं आपके ट्वीट रिकमंडेशन पर भी नहीं दिखने वाले. इस तरह से आपकी की पहुंच कम हो सकती है. मस्क के ट्विट के अनुसार, 15 अप्रैल से मात्र वेरिफाइड अकाउंट ही फॉर यू रिकमंडेशन को लिए योग्य होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, 180 दिन बाद सामने आया सबसे बड़ा आंकड़ा
नई कंपनियों की बढ़ी परेशानी
इस फैसल से नई कंपनियों को ट्विटर पर ऑडियन्स बनाने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इस तरह से वेरिफाइड ब्रांडों के साथ प्रतियोगिता करनी होगी या ब्लूक टिक के लिए हर माह 1,000 डॉलर यानि करीब 82 हजार रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है. गौरतलब है कि जब से एलोन मस्क ट्विटर के नए मालिक बने हैं, तब से वेरिफिकेशन प्रोग्राम में बदलाव आए हैं. नए-नए प्रोग्राम पेश किए जा रहे हैं. विदेशों की तरह भारत में भी ब्लूक टिक वेरिफिकेशन को लेकर अब शुल्क अदाएगी बात हो रही है. ऐसा कहा जा रहा था कि अब इसके लिए सभी को भुगतान करना होगा. इसे लेकर अब नई बातें निकलकर सामने आ रही हैं.
HIGHLIGHTS
- ट्विटर ब्लू टिक वेरिफिकेशन प्रोग्राम में कई तरह के बदलाव लेकर आ रहा
- ऐसे अकाउंट के लिए फ्री सेवाएं लेकर आ रहा है जो टॉप पोजिशन पर हैं