दुनिया भर में करोड़ों लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली सोशल मीडिया साइट टि्वटर में तकनीकी खराबी आ गई है. टि्वटर तमाम यूजर्स के लिए डाउन हो गया है. कई यूजर्स अपनी टि्वटर अकाउंट को लॉगिन नहीं कर पा रहे तो कई यूजर्स को अपने अकाउंट से पोस्ट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि ट्विटर इस तकनीकी खराबी को सही करने में लगा हुआ है. यूजर्स की परेशानी को देखते हुए ट्विटर ने बयान जारी किया है.
यह भी पढ़ें: गूगल ने फोटोज एप में जोड़ा एक नया और मददगार एडिटर
ट्विटर ने अपने बयान में अपने आंतरिक सिस्टम में परेशानी की जानकारी यूजर्स को दी है. ट्विटर सपोर्ट ने बताया, 'आप में से कई लोगों के लिए ट्विटर डाउन हो गया है. हम इसे वापस लाने और सभी के लिए चलाने के लिए काम कर रहे हैं.' ट्विटर के हैक होने को लेकर भी ट्विटर सपोर्ट ने स्थिति स्पष्ट की है. ट्विटर सपोर्ट ने बताया कि हमारे अंतरिक्ष सिस्टम में कुछ खराबी है हमारे पास सुरक्षा बंद करने और हैक होने की कोई सबूत नहीं है.
यह भी पढ़ें: Gmail की तरह अब Google Drive से भी 30 दिन तक बाद खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएंगी आपकी ट्रैश फाइल
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर सेवा बहाल हो गई है. ट्विटर पर तकनीकी समस्या के कारण सेवा करीब 2 घंटे तक प्रभावित रही. बाद में इसे ठीक कर लिया गया और फिर से सेवा बहाल हो गई.
Source : News Nation Bureau