ट्विटर इंडिया के प्रमुख तरनजीत सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह मई 2017 में इस पद पर नियुक्त हुए थे। तरनजीत ने मंगलवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि ट्विटर के रेवेन्यू स्ट्रैटजी एंड ऑपरेशंस के प्रमुख बालाजी कृष अब अंतरिम कंट्री हेड होंगे। बता दें तरनजीत पिछले चार सालों से ट्विटर इंडिया में कार्यरत थे।जिसके बाद उन्होंने मंगलवार को ट्विटर के जरिए ही ट्विटर इंडिया से इस्तीफे का ऐलान किया।
सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, 'सभी को नमस्कार। बेहतरीन चार वर्षो के बाद मैंने ट्विटर इंडिया से आगे बढ़ने का फैसला किया है। ट्विटर इंडिया के पहले कर्मचारियों में से एक होने से लेकर कंपनी की सेल टीम को मजबूत करने तक और कंट्री हेड के रूप में कंपनी के विस्तर और निवेश बढ़ाने तक का सफर बेहतरीन रहा।'
ये भी पढ़ें: अब Amazon पर नए अंदाज़ में करें शॉपिंग, हिंदी में लॉन्च हुई वेबसाईट
वह पहले भारत में ट्विटर के सेल्स एंड मार्किटिंग टीम के प्रमुख थे।
Source : IANS