Advertisment

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर यूजर्स के लिए ट्वीट एडिट करने के फीचर पर कर रहा है विचार

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर यूजर्स के लिए ट्वीट एडिट करने के फीचर को जोड़ने की संभावनाओं पर विचार कर रही है, लेकिन इस फीचर में मूल ट्वीट भी देखा जा सकेगा.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर यूजर्स के लिए ट्वीट एडिट करने के फीचर पर कर रहा है विचार

ट्विटर जोड़ सकता है 'एडिट' फीचर

Advertisment

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर यूजर्स के लिए ट्वीट एडिट करने के फीचर को जोड़ने की संभावनाओं पर विचार कर रही है, लेकिन इस फीचर में मूल ट्वीट भी देखा जा सकेगा. '9टू5मैक' ने शनिवार को एक साक्षात्कार में ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जैक डोर्से द्वारा दिए बयान के हवाले से कहा, 'हम ट्वीट सेंड करने में 5-30 सेकेंड की देरी का फीचर ला सकते हैं और उस विंडो के अंदर, आप एडिट कर सकते हैं.'

साइट पर इस फीचर की कमी पर डोर्से ने कहा कि प्लेटफॉर्म टेक्स्ट मैसेजिंग एप के एसएमएस फॉर्मेट पर बना है. उन्होंने कहा, 'जब आप टैक्स्ट मैसेज करते हैं तो आप इसे वापस नहीं ले सकते. जब आप ट्वीट करते हैं तो यह तुरंत पूरी दुनिया में फैल जाता है. आप इसे वापस नहीं ले सकते.'

और पढ़ें- जेटली ने किसानों को 500 रुपये के मासिक नकदी समर्थन को भविष्य में बढ़ाने का संकेत दिया

ट्विटर यूजर्स के सुझावों के आधार पर डोर्से ने ट्वीट एडिट करने के फीचर के बारे में सबसे पहले दिसंबर 2016 में बात की थी.

Source : IANS

twitter Jack Dorsey Micro Blogging Site Twitter May Add an Edit Feature Edit Feature in twitter
Advertisment
Advertisment
Advertisment