Advertisment

पिछड़ रहा Twitter! Threads दे रहा कमाल के फीचर्स, यहां जानें...

Twitter मेटा के थ्रेड्स ऐप से दिन-ब-दिन यूजर्स पिछड़ रहा है. टेक मार्केट में खबरें चल रही है, क्योंकि ऐसे कई फीचर्स थ्रेड्स में मौजूद है, तो Twitter इतने सालों में भी नहीं दे पाया है.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
twitter vs threads

twitter-vs-threads( Photo Credit : news nation)

Advertisment

पिछड़ रहा Twitter! टेक जगत की इस खबर ने हो-हल्ला मचा रखा है, जहां एक ओर मेटा का थ्रेड्स ऐप दिन-ब-दिन यूजर्स के बीच मशहूर होता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर ट्विटर की लोकप्रिय कम होती जा रही है. आलम ये है कि थ्रेड्स ऐप अब 100 मिलियन का यूजरबेस क्रॉस कर चुका है, तो ट्विटर के नेटवर्क में सर्वर इश्यू की खबरें आ रही हैं. इस तगड़े कम्पटीशन के बीच एक और सनसनीखेज खबर आई है, दरअसल मेटा का थ्रेड्स ऐप अब कुछ मामलों में ट्विटर से आगे निकल रहा है. ये दरअसल वो फीर्चस हैं, जो ट्विटर इतने सालों में भी अबतक अपने यूजर्स को नहीं दे पाया है... तो आइये जानें क्या है वो फीचर्स

थ्रेड्स में ये हैं कमाल के फीचर्स

1. ऐप के नोटिफिकेशन यूं तो हमारी सुविधा के लिए हैं, मगर कई बार ये हमें पसंद नहीं आते. ऐसे में हम चाहते हैं कि कुछ ही देर के लिए, मगर ये शांत या फिर साइलेंट हो जाए. अफसोस लेकिन ये सुविधा ट्विटर पर नहीं, मगर ये फीचर थ्रेड्स आपको दे रहा है. जी हां.. थ्रेड्स में कंपनी नोटिफिकेशन को कुछ समय के लिए बंद करने का ऑप्शन है. यानि अधिकतम 8 घंटे तक आप ऐप नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं. 

2. मोबाइल एडिक्शन की तरह ही होती है ऐप एडिक्शन भी, जिसमें आप किसी एक पर्टिकुलर ऐप को चलाने की आदी हो जाते हो, चाहे वो इंस्टा रिल्स हो, यूट्यूब शोर्ट्स हो या फिर हो कोई और ऐप. होता यूं है कि हम इन ऐप्स से चाह कर भी ब्रेक नहीं ले पाते, जैसे ही इसकी नोटिफिकेशन की रिंग बजती है, फौरन टकटकी लगाकर स्क्रीन को देखने लगते हैं. ऐसे में मेटा का थ्रेड्स आपको इसकी भी सुविधा दे रहा है. इसमें Take a Brake का ऑप्शन है, जिसमें आप एक निर्धारित वक्त के लिए ऐप से दूरी बना सकती है

Source : News Nation Bureau

Social Media twitter tech news threads Twitter vs Threads Features Elon Musk platform lacks these threads feature threads features that twitter lacks is threads better than twitter
Advertisment
Advertisment
Advertisment