Advertisment

बगैर ड्राइवर वाली कारों का परीक्षण रोकने से उबर का इंकार

कैलिफोर्निया ने इस तरह के परीक्षण को गैरकानूनी करार दिया है। हालांकि उबर कंपनी ने कहा है कि वह इस परीक्षण को जारी रखेगी।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
बगैर ड्राइवर वाली कारों का परीक्षण रोकने से उबर का इंकार

उबर का सेल्फ ड्राइविंग कारों के परीक्षण से इंकार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

अमेरिका की कैब कंपनी उबर ने अपने स्वचलित कार के परीक्षण को सैन फ्रांसिस्को में रोकने से इंकार कर दिया है। दूसरी ओर, कैलिफोर्निया ने इस तरह के परीक्षण को गैरकानूनी करार दिया है।

'बीबीसी' ने शनिवार को बताया कि कंपनी ने इस सप्ताह वाहनों का परीक्षण शुरू कर दिया है लेकिन कैलिफोर्निया के नियामकों ने चेताया है कि कंपनी के पास इसके लिए परीक्षण की अनुमति होना जरूरी है।

कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल ने चेतावनी दी है कि अगर उबर तुरंत ड्राइविंग परीक्षण नहीं रोकती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: बजाज ऑटो ने मार्केट में उतारी स्पोर्ट्स बाइक डोमिनर 400, जानें क्या है कीमत

Source : IANS

America uber San Francisco
Advertisment
Advertisment