चीन की दिग्गज कंपनी अली बाबा के न्यूज सर्विस यूसी ब्राउजर एप को अमेरिकी कंपनी गूगल ने प्ले स्टोर से कथित तौर पर हटा दिया है।
यूसी ब्राउजर पर डेटा चोरी का आरोप लगता रहा है। हालांकि प्ले स्टोर से हटाये जाने के कारणों का पता खबर लिखे जाने तक नहीं चल सका।
गूगल प्ले स्टोर पर फिलहाल यूसी ब्राउजर मिनी (UC Browser Mini) और न्यू यूसी ब्राउजर (New UC Browser) मौजूद है।
यूसी ब्राउजर ने भारत में अच्छी पकड़ बनाई है। यूसी के दुनिया भर में 420 मिलियन यूजर्स हैं इनमें से केवल भारत में 100 मिलियन यूजर्स हैं।
और पढ़ें: तस्वीरों में देखें नवम्बर के महीने में लॉन्च हुए दमदार स्मार्टफोन
Source : News Nation Bureau