वीडियोकॉन ने अपने Krypton सीरिज का लेटेस्ट स्मार्टफोन Krypton 22 भारत में लॉन्च हो गया है। फोन की कीमक बाजार 7,200 रुपए है। Krypton 22 भी SOS-Be-Safe और पैनिक बटन के साथ आता है।
SOS Be Safe फीचर महिला सुरक्षा के मद्देनज़र है। इसके जरिए आपातकाल की स्थिति में अपने परिवार के लोग और दोस्तों के साथ अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं।
क्या है खास फीचर्स
1- 5-इंच के (480×854 पिक्सल) रिजॉल्यूशन टचस्क्रीन डिसप्ले है।
2- Krypton 22 स्मार्टफोन में 1.1-गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेर है।
3- 2जीबी रैम है। 16जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है।
4-8-मेगापिक्सल रियर कैमरा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
5-फोन एंड्राइड 7.0 नॉगट पर आधारित है।
6- 2,450एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau