Vivo V5s: ऑनलाइन सेल में 2 हजार रुपए सस्ता मिलेगा वीवो वी5एस

भारतीय बाजार में लॉन्च किया है अब जल्द ही यह फ्लिपकार्ट में सेल में यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन के बाजार में आने के पहले ही यह अपनी शानदार फोटो क्वालिटी और साउंड के लिए एक अलग ही छवि बना चुका है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
Vivo V5s: ऑनलाइन सेल में 2 हजार रुपए सस्ता मिलेगा वीवो वी5एस

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisment

चाइनीज ब्रांड वीवो ने अपने लेटेस्ट फोन V5s को पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया है अब जल्द ही यह फ्लिपकार्ट में सेल में यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन के बाजार में आने के पहले ही यह अपनी शानदार फोटो क्वालिटी और साउंड के लिए एक अलग ही छवि बना चुका है।

सेल्फी किंग के नाम से मार्केट में फेमस यह मोबाइल कई एक्सपर्ट्स को लुभा रहा है। विवो के इस खास फोन की कई खासियतें है जो कि इसे बाकी से अलग बनाता है। कंपनी के पहले आ चुके मोबाइल की तरह ही इसे भी सेल्फी फ्रैंडली बनाया गया है। इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगाया है। इस कैमरे से आप मून लाइट में भी सेल्फी ले सकते हैं।

इस स्मार्टफोन की एक और खासियत है जो कि आपको इसे लेने के लिए मजबूर कर सकती है, इस मोबाइल में 64 जीबी इंटरनल डाटा स्टोरेज मेमोरी दी गई है। जबकि मार्केट में अधिकतम 32जीबी और 16 जीबी या इससे कम मेमोरी के मोबाइल ज्यादा आ रहे हैं।

और पढ़ें: OnePlus 5 होगा जल्द लॉन्च, कंपनी ने की आधिकारिक पुष्टि, जानिए क्या होगें खास फीचर्स

फोन में आपको 2 अलग-अलग कलर में मिलेगा जो इसे और भी एक्ट्रैक्टिव बनाते हैं। इनमें मैट ब्लैक और क्राउन गोल्ड उपलब्ध है। साथ ही इसकी प्राइज भी मात्र 18,990 है। ऑनलाइन सेल में कंपनी आपको दो तरह के ऑफर दे रही है जिसमें पहला 2 हजार रुपए तक इंस्टेंट डिस्काउंट का है, और दूसरा हर महीने 2,110 रुपए प्रति महीने की किश्त के हिसाब से पैसे चुकाने का।

यहां जानिए फीचर्स-

# रिपोर्ट्स के मुताबिक वीवो वी5एस फुल एचडी स्क्रीन के साथ स्क्रीन साइज़ 5.5 इंच के साथ उपलब्ध है।
# इसके अलावा वीवो वी5एस मॉडल में 2.5डी ग्लास डिज़ाइन भी मौजूद है।
# इसमें भी वी5 के जैसे ही 4 जीबी रैम के साथ मीडिया टैक प्रोसेसर एमटी6750 उपलब्ध है।
# यहीं नहीं उम्मीद है कि कंपनी इसमें 64जीबी तक की स्टोरेज क्षमता दी गई है।
# बैटरी क्षमता 3,000 mAh दी गई है।
# फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल के साथ सोनी IMX376 सेंसर और f/2.0 एपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ उपलब्ध है
# जबकि रियर कैमर वीवो वी5 जैसा ही, 13 मेगापिक्सल के साथ पीडीएएफ और f/2.2 एपर्चर वाला।
# वीवो वी5एस ड्यूअल सिम कार्ड सेग्मेंट वाला मोबाइल फोन होगा जिसका वज़न 154 ग्राम होने की उम्मीद है।

और पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे छोटा 4जी स्मार्टफोन, 2.45 इंच होगा स्क्रीन का साइज

Source : News Nation Bureau

smartphone tech news vivo Vivo News Phone Vivo V5s vivo v5s price vivo v5s specifications and features
Advertisment
Advertisment
Advertisment