जर्मन कार निर्माता कंपनी फोक्सवैगेन ने पोलो जीटीआई मॉडल की कीमत में कमी की है। पोलो जीटीआई ने अपनी कीमत में 6 लाख रुपए की कमी की है। पोलो जीटीआई भारत में साल 2016 में लॉन्च हुई थी। दिल्ली एक्स-शो रुम में पोलो जीटीआई की कीमत 25.99 लाख रुपए थी।
टीम- बीएचपी की रिपोर्ट के मुताबिक, अब डीलरशिप ने इस कार की कीमत कम कर दी है और यह 19.99 लाख रुपये में दिल्ली के एक्स-शोरूम कीमत पर
उपलब्ध है।
और पढ़ेंः जुलाई में अबतक लॉन्च हुईं शानदार कारें, तस्वीरों के माध्यम से जानिए इन कारों के बारे में
पहले चरण के दौरान, वोक्सवैगन ने पहले बैच में पोलो जीटीआई के केवल 99 यूनिट्स की पेशकश की थी। पोलो जीटीआई में 1.8-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जिसमें ऑक्टाविया की 189 बीएचपी बिजली और 250 एनएम टोक़ होता है।
कार 7.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हो सकती है। कार के फ्रंट पर, पोलो जीटीआई को पूर्णतया एलईडी हेडलाइट्स को रेड इंसर्ट के साथ
मिलता-जुलता बनाया गया है।
और पढ़ेंः Skoda Octavia भारत में लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स
Source : News Nation Bureau