Advertisment

वायरल कंटेंट पर नियंत्रण के लिए और कदम उठाएगा व्हाट्सएप

सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने भारत में अपने प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज और गलत जनकारियों को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
वायरल कंटेंट पर नियंत्रण के लिए और कदम उठाएगा व्हाट्सएप

फाइल फोटो

सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने भारत में अपने प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज और गलत जनकारियों को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं लेकिन प्लेटफॉर्म को पूरी तरह सुरक्षित करने के लिए अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है. कंपनी के भारतीय प्रमुख अभिजीत बोस ने बुधवार को यह जानकारी दी. इसी वर्ष फेसबुक के अधिग्रहण वाली कंपनी के भारत में संचालन के प्रमुख बनने के बाद पहला बयान देते हुए बोस ने कहा कि कंपनी यह दृढ़ता से मानती है कि निजी संदेश सुरक्षा के लिए मूलभूत आवश्यकता हैं.

Advertisment

कैलिफोर्निया से बाहर पूरे देश की पहली टीम नियुक्त कर रहे बोस ने कहा, "हम खुश हैं कि वायरल कंटेंट को नियंत्रित करने और यूजर्स को जागरूक करने के लिए किए गए हमारे प्रयास से फर्क पड़ रहा है. यह काम अभी हुआ नहीं है. अभी बहुत कुछ है जो हम कर सकते हैं और हम करेंगे."

यह कंपनी गुरुग्राम में स्थित है.

बोस ने कहा, "मैं आने वाले महीनों में बारीकी से सुनने और समझने वाला हूं और अपने समान सुरक्षा लक्ष्यों को पाने के लिए यहां भारत में अपने हितधारकों के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं."

Advertisment

व्हाट्सएप के भारत में 20 करोड़ मासिक सक्रिय उपभोक्ता हैं और भारत इसका सबसे बड़ा उपभोक्ता है. दुनियाभर में व्हाट्सएप के 1.5 अरब उपभोक्ता हैं.

पिछले साल हुए हिंसा के दर्जनों मामलों में सरकार की कार्रवाइयों का सामना कर रहे व्हाट्सएप ने कई नए फीचर पेश किए. इन फीचरों में मैसेज को फॉरवार्ड करने की अधिकतम क्षमता पांच करना तथा देश के लिए एक शिकायत अधिकारी नियुक्त करना है.

बोस ने बताया, "जो सबसे मजेदार फीचर हम बना रहे हैं वो व्हाट्सएप पेमेंट्स है. इससे हम लोगों को एक-दूसरे को या अपने पसंदीदा व्यापारी को आसानी से रुपये भेजने की सुविधा संभव कर रहे हैं."

Advertisment

Source : IANS

viral content whats app Social Media App
Advertisment
Advertisment