व्हाट्सएप ने इसी साल फरवरी में मोबाइल यूजर्स के लिए स्टेटस फीचर पेश किया था। इसमें यूजर अपने पसंद की फोटो, वीडियो लगा सकते हैं।
अब यह फीचर व्हाट्सएप ने व्हाट्सएप वेब यूजर्स के लिए भी पेश किया है। इसमें आप अपने फ्रेंड्स के स्टेटस अपडेट देख सकते हैं।
इस नए फीचर को यूज करने के लिए यूजर को अपने डेस्कटॉप में व्हाट्सएप वेब ओपन करना होगा। इसके बाद उसे एक सर्कुलर आइकन दिखेगा, यह प्रोफाइल पिक्चर के बाजू में दिखाई देगा। इस सर्कुलर आइकन पर क्लिक करके आप अपने फ्रेंड्स के स्टेटस देख सकेंगे।
और पढ़ें: रोपोसो का ऐप 'टीवी बाय द पीपल' लॉन्च,खुद के वीडियो और फोटो कर सकतें हैं शेयर
जब आप आइकन पर क्लिक करेंगे तो आप एक नए विंडो पर चले जाएंगे जहां आपको अपने फ्रेड्स के सारे अपडेट स्टेटस देखने मिलेंगे। इतना ही नहीं इन स्टेटस पर आप क्लिक करके रिप्लाई भी दे सकेंगे।
इस नए फीचर के ठीक पहले व्हाट्सएप ने एंड्रायड और आईओएस यूजर्स के लिए नया स्टेटस फीचर अपडेट किया था। फेसबुक की तरह ही यह फीचर भी टेक्स्ट को कलर बैकग्राउंड देने का काम करता है।
और पढ़ें: डबल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Micromax Evok Dual Note स्मार्टफोन
Source : News Nation Bureau