सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्स ऐप का इस्तेमाल आज कौन नहीं करता, युवा से लेकर बच्चे बूढ़े तक बात करने से लेकर वीडियो भेजने और फोटो शेयर करने के लिए व्हाट्स ऐप का इस्तेमाल करते हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि व्हाट्स ऐप के जरिए वीडियो कॉल करने के मामले में भारत पहले नंबर पर है। भारत में लोग रोजाना 5 करोड़ मिनट वीडियो कॉल्स करते हैं। भारत में स्काइप, वाइबर, फेसबुक, गूगल एलो जैसे कई वीडियो कॉलिंग ऐप्स हैं लेकिन व्हाट्स ऐप से लोग सबसे ज्यादा वीडियो कॉल करते हैं।
गौरतलब है कि व्हाट्स ऐप ने पिछले साल नवंबर महीने में ही ग्राहकों को वीडियो कॉलिंग फीचर की सुविधा दी थी। वीडियो कॉलिंग शुरू होने के बाद से ही ये पूरे देश में बेहद लोकप्रिय हो रहा है। वीडियो कॉलिंग बढ़ने का बड़ा कारण टेलिकॉम कंपनियों का डाटा की कीमत में भारी कमी करना भी है।
व्हाट्स ऐप के जारी किए गए डेटा के मुताबिक भारत में रोज 5 करोड़ मिनट लोग व्हाट्स ऐप पर वीडियो कॉल करते हैं। पूरी दुनिया में 5.5 करोड़ से ज्यादा वीडियो कॉल्स की जाती है इन कॉल्स में 34 करोड़ मिनट खर्च होता है। दुनिया भर में लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्स ऐप के एक अरब से ज्यादा उपभोक्ता हैं।
इसे भी पढ़ेंः जस्टिस कर्णन को छह महीने की जेल, अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश
आईपीएल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau