व्हाट्सएप एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जिसका इस्तेमाल आज बच्चे से लेकर बूढ़े तक करते हैं। लेकिन कई बार जल्दी-जल्दी में ऐसा होता है कि हमें मैसेज भेजना किसी और को होता है और चला किसी दूसरे शख्स को जाता है।
कई बार इस गलती की वजह से लोगों को असहज स्थिति का सामना भी करना पड़ता है। लोगों की इसी समस्या को देखते हुए अब व्हाट्सएप 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर पर काम कर रहा है।
इस फीचर की मदद से कोई भी शख्स किसी दूसरे शख्स को गलती से भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकेगा। ये फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों तरह के फोन इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें:60 सेकेंड से भी कम समय में बिक गए सारे Xiaomi Mi Mix 2 फोन
व्हाट्सएप को लेकर नई-नई जानकारी लीक करने वाली वेबसाइट WABeatlnfo के मुताबिक ये फीचर अभी कंपनी ने शुरू नहीं किया है। कंपनी के मुताबिक अभी इसपर टेस्टिंग का काम चल रहा है। इस फीचर की बदौलत आप अपने मैसेज को रिकॉल भी कर पाएंगे।
पहले भी एक बार ऐसी खबर सामने आ चुकी थी कि व्हाट्सएप पर कोई भी व्यक्ति 5 मिनट के अंदर भेजे गए मैसेज को वापस ले सकता है। लेकिन बाद में कंपनी की तरफ से इसपर कोई जानकारी सामने नहीं आई।
ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने चांद पर पानी का पहला ग्लोबल नक्शा तैयार किया
Source : News Nation Bureau