WhatsApp Trick: पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल आज हर दूसरा शख्स कर रहा है. बात चाहे वर्किंग शख्स की हो, गृहिणी की हो या छोटे स्कूली बच्चों की ही क्यूं ना हो. हर किसी के काम का एक जरूरी हिस्सा व्हाट्सऐप बन चुका है. अगर आप भी व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो स्मार्टफोन की गैलरी फुल होने की परेशानी आपको भी आती होगी. कई बार व्हाट्सऐप पर हम बहुत से रिश्तेदारों, ऑफिस, कॉलेज या स्कूल के लोगों से ग्रुप्स के जरिए जुड़े होते हैं.
इन ग्रुप्स पर आने वाले मैसेज भी आप मिस नहीं कर सकते. वहीं परेशानी तब आती है जब बेफिजूल के वीडियो या तस्वीरें फोन की गैलरी पर कब्जा करने लगती है. अगर आप भी इस परेशानी को फेस करते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही लिख रहे हैं. आप अपनी परेशानी सिर्फ एक टैप यानि एक क्लिक से दूर कर सकते हैं.
एक क्लिक में हो जाएगा काम, बस फॉलो करना होंगे ये स्टेप्स
दरअसल मेटा के अधिकार वाली कंपनी व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को सुविधा देती है कि वे चैटिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस बिना किसी परेशानी के ले सकें. आप कुछ मामूली सेटिंग की मदद से व्हाट्सऐप से आने वाली तस्वीरों, वीडियो और डॉक्टूमेंट को गैलरी में जाने से रोक सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Digital Payment: भूलकर भी इस मैसेज को ना करें डिलीट! UPI से गलत पेमेंट पर घबराएं नहीं करें ऐसा
इसके लिए एंड्रोइड यूजर्स को सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप ओपन करना होगा.
होम पेज पर ही राइट टॉप कॉर्नर पर तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा.
यहां सेटिंग के ऑप्शन पर टैप करना होगा.
सेटिंग के ऑप्शन पर जाने के बाद चैट्स पर क्लिक करना होगा
यहां मीडिया विजिबिलिटी के ऑप्शन पर टैप करना होगा
अगर विजिबिलिटी एनेबल है तो इसे तुरंत डिसेबल कर दें.
अगली बार से व्हाट्सऐप पर आने वाली कोई भी मीडिया कंटेट आपकी गैलरी पर नजर नहीं आएगा.
ये भी पढ़ेंः Telegram Tricks: टेलीग्राम पर ऐसे कर सकते हैं सीक्रेट चैट, रिश्तेदारों को नहीं लगेगी भनक
Source : News Nation Bureau