WhatsApp New Feature Do Not Disturb: पॉपुलर चैटिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल दुनिया भर में किया जा रहा है. यकीनन यूजर फ्रेंडली माने जाने वाले इस ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल आप भी करते हैं. अगर करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही लिख रहे हैं. व्हाट्सऐप (WhatsApp) बहुत जल्द एक नया फीचर रोलआउट करने जा रहा है. जिसकी मदद से व्हाट्सऐप यूजर्स (WhatsApp Users) अब किसी जरूरी कॉल को मिस नहीं करेंगे.
WhatsApp पेश कर रहा है Do Not Disturb
दरअसल ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो मेटा के अधिकार वाली कंपनी व्हाट्सऐप (WhatsApp)अपने यूजर्स के लिए डू नॉट डिस्टर्ब (Do Not Disturb) फीचर पेश करने जा रही है. व्हाट्सऐप (WhatsApp) से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट की जानकारी देने वाले Wabetainfo की ओर से नए फीचर की जानकारी मिली है.
ये भी पढ़ेंः Facebook का करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान! आपके बैंक अकाउंट पर हो सकती है सेंधमारी
माना जा रहा है कि नया फीचर नॉर्मल कॉलिंग जैसा ही होगा. जिस तरह कोई कॉल मिस ऑन पर तुरंत आपके स्मार्टफोन पर इसका नोटिफिकेशन मिल जाता है, उसी तरह अब व्हाट्सऐप (WhatsApp) की कॉल्स पर ही मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः नंबर बिना सेव किए भी भेजे सकते हैं WhatsApp Message, ऐसी करेगी ये ट्रिक काम
जल्द हो रहा फीचर आपके लिए रोलआउट, अभी सिर्फ इनके लिए
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो व्हाट्सऐप (WhatsApp) का मिस्ड कॉल अलर्ट फीचर फिलहाल आईओएस बीटा यूजर्स (ios beta users) और एंड्रॉइड व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स (Android WhatsApp Beta Users) को ही मिल रहा है. वहीं बहुत जल्द व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने दूसरे यूजर्स के लिए भी इस नए फीचर को रोल आउट करेगा.
ये भी पढ़ेंः दवाइयों के लिए नहीं भटकना होगा अब दर-बदर! ऑनलाइन कर सकेंगे ऑर्डर, Flipkart दे रहा सुविधा
HIGHLIGHTS
- मिस्ड कॉल की जानकारी का मिलेगा यूजर्स को मैसेज
- अभी एंड्रॉइड व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स कर रहे हैं इस्तेमाल
- आईओएस बीटा यूजर्स के लिए भी एक्टिव हो चुका फीचर