अगर आपके पास ये फोन है तो आप सतर्क हो जाएं क्योंकि कई मोबाइल फोन पर वॉट्सऐप बंद हो जाएंगे। वॉट्सऐप कंपनी कई स्मार्टफोन पर अपनी सर्विस बंद करने जा रही है। 31 दिसंबर के बाद कई स्मार्टफोन्स पर वॉट्सऐप चलना बंद हो जाएगा।
जिन स्मार्टफोन्स पर वॉट्सऐप बंद किए जाएंगे उनमें नोकिया, ब्लैकबेरी के साथ-साथ कई पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर अपनी सेवा बंद करने जा रहा है। जिसके बाद आप अपने दोस्तों और साथियों को वॉट्सऐप से मैसेज नहीं भेज पाएंगे।
नोकिया के जिन फोन पर ये सेवा बंद हो रही है उनमें से नोकिया E6, नोकिया- 5233, नोकिया-C5 पर भी वॉट्सऐप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा नोकिया आशा- 306 और नोकिया- E52 पर मैसेजिंग कंपनी वॉट्सऐप सपोर्ट करना बंद हो जाएगा।
कंपनी ने बताया है कि ब्लैकबेरी डिवाइसेज के अलावा नोकिया एस- 40, नोकिया सिंबियन एस- 60, एंड्रॉयड2.1, 2.2 और विंडोज फोन 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ये काम नहीं करेगा।ऐसे में इन मोबाइल फोन यूज करने वालों के लिए ये बुरी खबर से कम नहीं है।
वॉट्सऐप का यूजर बेस दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहा है। कंपनी इस बात का दावा करती है कि दुनिया में हर 7 में से 1 व्यक्ति वॉट्सऐप का इस्तेमाल करता है।
Source : News Nation Bureau