WhatsApp पर Viral Message में 70 फीसदी की कमी आई

फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप (WhatsApp) ने अफवाहों पर लगाम लगाने में सफलता हासिल की है. माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने सोमवार को जानकारी दी कि व्हाट्सएप पर वायरल मैसेज में 70 फीसदी की कमी आई है. कोरोनावायरस महामारी के बाद सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों और अफवाहों की बाढ़-सी आ गई थी.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
whatsapp web

WhatsApp( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप (WhatsApp) ने अफवाहों पर लगाम लगाने में सफलता हासिल की है. माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने सोमवार को जानकारी दी कि व्हाट्सएप पर वायरल मैसेज में 70 फीसदी की कमी आई है. कोरोनावायरस (CoronaVirus Covid-19) महामारी के बाद सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों और अफवाहों की बाढ़-सी आ गई थी. इसके बाद व्हाट्सएप ने मैसेज भेजने की सुविधा को सीमित कर दिया, जिसके बाद फर्जी मैसेज पर रोक लगाने में कामयाबी मिली है.

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, व्हाट्सएप वायरल संदेशों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है. इस नई सीमा को लागू करने के बाद से विश्व स्तर पर व्हाट्सएप पर भेजे जाने वाले अत्यधिक अग्रेषित (फॉरवर्डिड) संदेशों की संख्या में 70 फीसदी तक की कमी आई है. प्रवक्ता ने कहा, यह बदलाव व्हाट्सएप को व्यक्तिगत और निजी बातचीत के लिए जगह देने में मदद कर रहा है.

ये भी पढ़ें: व्हाट्सप लाया नया अपडेट, एक साथ 8 लोग ग्रुप में कर सकेंगे वीडियो कॉल

कोविड-19 (Covid-19)  प्रकोप के बीच गलत सूचनाओं के प्रवाह को रोकने के लिए सात अप्रैल को फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने अग्रेषित संदेशों पर एक नई सीमा लागू करने की घोषणा की, जहां एक व्हाट्सएप यूजर ऐसे संदेशों को एक बार में एक चैट में ही अग्रेषित कर सकता है. जबकि पहले किसी मैसेज को एक बार में पांच लोगों को फॉरवर्ड किया जा सकता था.

उल्लेखनीय है कि साल 2018 में व्हाट्सएप ने पहली बार मैसेज फॉरवडिर्ंग पर लगाम लगाई थी, जिसके बाद किसी मैसेज को एक बार में पांच लोगों को फॉरवर्ड किया जा सकता था. मैसेज फॉरवडिर्ंग को पांच लोगों तक सीमित करने के बाद वायरल होने वाले मैसेज में 25 फीसदी की कमी आई थी.

Source : IANS

covid-19 corona-virus Social Media WhatsApp Facebook Viral message CoronaVirus Covi-19 Micro Blogging Corona Lockown
Advertisment
Advertisment
Advertisment