Advertisment

शाओमी ने लॉन्च किया एमआई नोटबुक एयर 4G के दो वैरिएंट, फ्री में मिलेगा 48 जीबी डाटा

चीन की दिग्गज कंपनी शाओमी ने शुक्रवार को चीन में एमआई नोटबुक एयर 4G लैपटॉप के नए वैरिएंट को पेश किया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
शाओमी ने लॉन्च किया एमआई नोटबुक एयर 4G के दो वैरिएंट, फ्री में मिलेगा 48 जीबी डाटा
Advertisment

चीन की दिग्गज कंपनी शाओमी ने शुक्रवार को चीन में एमआई नोटबुक एयर 4G लैपटॉप के नए वैरिएंट को पेश किया। विंडोज 10 वाली लैपटॉप चाइना मोबाइल के साथ गठजोड़ में पेश किए गए हैं, यानी इन लैपटॉप के यूजर्स बिना सिम कार्ड डाले ही इनपर इस टेलीकॉम ऑपरेटर की सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे।

कंपनी ने घोषणा की है कि वह 4जीबी 4जी डाटा फ्री देंगे। यह आफर कस्टमर को हर महीने मलेगा। एक साल में करीब 48जीबी डाटा। यह लैपटॉप के दो वेरिएंट में उपलब्ध है। 12.5 इंच मॉडल की कीमत करीब 46,500 रुपए है जबकि 13.3 इंच मॉडल की कीमत करीब 69,500 रुपए है।

दोनें वेरिएंट में क्या है खास

12.5 इंच एमआई नोटबुक

1-12.5 इंच एमआई नोटबुक एयर 4जी में फुल एचडी डिस्प्ले रेसोल्यूशन है।
2- इंटेल कोर एम3 प्रोसेसर है।
3- 4जीबी रैम है और 128जीबी एसएसडी है।
4- लैपटॉप में में वाईफाई, ब्लूटूथ, एकेजी ड्यूल स्पीकर्स और डॉल्बी डिजिटल सराउंड साउंड सिस्टम दिया है।
5-11.5 घंटों तक चलने वाली बैटरी दी है।
6- इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm हैडफ़ोन जैक दिया गया है।

13.3 इंच के एमआई नोटबुक

1- 6th जनरेशन का इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर है।
2- 1जीबी जीडीडीआर5 रैम, 8जीबी डीडीआर4 रैम और 256जीबी पीसीएलई एसएसडी दी है।
3-इसका बैटरी बैकअप 9.5 घंटों का है।
4-इसका वजन 1.28 किलोग्राम और मोटाई 14.8 मिलीमीटर है।
5- इसके बाकी अन्य स्पेशिफिकेशन पिछले नॉन 4G वर्जन की ही तरह हैं।

Source : News Nation Bureau

Xiaom mi notebook air 4g
Advertisment
Advertisment
Advertisment