Oneplus 6 के मुकाबले भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi Poco F1, जानें कीमत और फीचर्स

Poco F1 की कीमत और रिलीज तारीख के बारे में जानकारी दी गई। कीमत और स्पेसिफिकेशन के हिसाब से Poco F1 को OnePlus 6 और Asus Zenfone 5Z जैसे हैंडसेट से मुकाबले के लिए तैयार किया गया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Oneplus 6 के मुकाबले भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi Poco F1, जानें कीमत और फीचर्स

Xiomi का नया सब-ब्रांड Poco F1

Advertisment

Xiomi ने अपने नए सब-ब्रांड POCO के पहले हैंडसेट Poco F1 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। POCO के इस ब्रांड को नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। Xiaomi ने बताया कि POCO F1 के भारत में 3 वैरिएंट उपलब्ध होंगे। इस सीरीज में सबसे पावरफुल वेरिएंट 8 GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। Xiaomi Poco F1 में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी, 6.18 इंच डिस्प्ले, दो रियर कैमरे और क्विक चार्ज सपोर्ट दिए गए हैं।

लॉन्च इवेंट में Poco F1 की कीमत और रिलीज तारीख के बारे में जानकारी दी गई। कीमत और स्पेसिफिकेशन के हिसाब से Poco F1 को OnePlus 6 और Asus Zenfone 5Z जैसे हैंडसेट से मुकाबले के लिए तैयार किया गया है।

Xiaomi Poco F1 की भारत में कीमत
मार्केट में Xiomi POCO एफ1 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 20,999 रुपये में बेचा जाएगा। दूसरी तरफ, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत 23,999 रुपये होगी। फोन का 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 28,999 रुपये में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन में पॉलीकार्बोनेट बैक है।

इसके अलावा Poco F1 का एक आर्मर्ड एडिशन भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। बताया गया है कि यह फोन सिर्फ ऑनलाइन मार्केट के लिए है। यह फ्लिपकार्ट और MI.com पर 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा।

Xiaomi Poco F1 की खरीद पर मिलने वाले ऑफर्स
POCO F1 की पहली सेल में हिस्सा लेने वाले ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा रिलायंस जियो की ओर से 6 टीबी डेटा मुफ्त दिया जा रहा है। 

रिटेल बॉक्स में एक सॉफ्टकवर मुफ्त मिलेगा। फोन के लिए 399 रुपये का अल्ट्रा-स्लिम कवर लाया गया है। केवलर फिनिश वाला आर्मर्ड केस को 799 रुपये में बेचा जाएगा। भले ही यह नया सब-ब्रांड है, लेकिन POCO एफ1 की सर्विसिंग Xiomi के सर्विस सेंटर पर ही होगी।

Xiaomi Poco F1 स्पेसिफिकेशन

  • डुअल-सिम Xiaomi Poco F1 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 9.6 पर चलेगा। MIUI 10 अपडेट जल्द ही दिए जाने का वादा है। कंपनी ने एंड्रॉयड पी अपडेट देने का भी भरोसा दिया है।
  • Poco F1 में 6.18 इंच का डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।
  • फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
  • कैमरा सेटअप की बात करें तो Xiaomi Poco F1 के पिछले हिस्से पर दो कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है। दूसरा 5 मेगापिक्सल का सैमसंग का डेप्थ सेंसर है।
  • फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है जो एचडीआर और एआई ब्यूटी फीचर से लैस है। फोन में इंफ्रारेड लाइट है जो फेस अनलॉक फीचर में काम आता है।
  • Poco F1 की इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। हाइब्रिड सिम स्लॉट की मदद से यूज़र स्टोरेज 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
  • कनेक्टिविटी फीचर में 4जी+, वीओेएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।
  • फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3 को सपोर्ट करती है।

Source : News Nation Bureau

poco phone Xiaomi POCO poco f1
Advertisment
Advertisment
Advertisment