Xiaomi के दिवानों के लिए आज कंपनी भारत में अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi Mi A2 लॉन्च करेगी। जुलाई में इस फोन को स्पेन में आयोजित हुए एक इवेंट में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। Xiaomi Mi A2 को कंपनी दिल्ली में आज एक लॉन्च इवेंट आयोजित कर रही है। यह इवेंट शाम 4 बजे शुरू होगी। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग Mi.com पर देखा जा सकता है।
Xiaomi Mi A2 हैंडसेट कंपनी के मी 6एक्स का ग्लोबल वेरियंट है। इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.99 इंच आईपीएस एलसीडी फुल एचडी+ स्क्रीन है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 512 जीपीयू दिया गया है।
Xiaomi Mi A2 में बैटरी की बात करें तो इसमें 3010 एमएएच की बैटरी है। इस हैंडसेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक है।
और पढ़ेंः फेसबुक आपत्तिजनक पोस्ट के लिए 7500 समीक्षक तैयार कर रही
इस फोन की कीमत की बात करें तो Xiaomi Mi A2 के 4 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 249 यूरो (करीब 20,000 रुपये) है तो वहीं 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट 279 यूरो (करीब 22,500 रुपये) है।
भारत में इस फोन की कीमत क्या है इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
Source : News Nation Bureau