Xiaomi के फोन के दिवानों की कमी नहीं है। इस कंपनी के फोन का बाजार में खरीदारों के बीच ऐसा क्रेज है कि कंपनी का नया स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले बिकने लगा है।
दरअसल Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन Mi A2 Lite को 24 जुलाई को एक ग्लोबल इवेंट में लॉन्च करने वाली है, लेकिन इससे पहले कि यह फोन लॉन्च हो इस फोन की बिक्री एक ई-कॉमर्स साइट पर शुरू हो गई है।
चीन की अलीएक्सप्रेस वेबसाइट पर Xiaomi Mi A2 Lite के दो वेरिएंट लिस्ट किेए गए हैं- 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस वेरिएंट का दाम 189.99 डॉलर (करीब 13,000 रुपये) है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 209.99 डॉलर (करीब 14,400 रुपये) में बेचा जा रहा है।
इस वेबसाइट पर हमें Xiaomi Mi A2 Lite के कई फीचर के बारे में भी पता चला है। Xiaomi Mi A2 Lite 2 सिम वाला फोन है और यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा।
इस फोन में 5.84 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। इस पोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज दी गई है।
इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का। फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।
और पढ़ें: WhatsApp पर आया नया फीचर, जान लीजिए फायदे
Source : IANS