xiaomi के स्मार्टफोन के दिवानों को बेसब्री से Mi Mix 2 का इंतजार है। कंपनी ने बताया था कि वह इस फोन पर काम कर रही है। धीरे-धीरे इस फओन को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। Mi Mix 2 को लेकर भी कई जानकारी मिली है।
इस फोन को लेकर अब ताजा जानकारी सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि Xiaomi Mi Mix 2 में फिंगरप्रिंट स्कैनर डिस्प्ले स्क्रीन के अंदर ही होगा मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में फिंगरप्रिंट तकनीक पर काम करने वाली कंपनी गुडिक्स ने इस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट टेक्नॉलजी का खुलासा किया है। 'गिजमोचीना' ने एक चीनी ऐनालिस्ट के हवाले से लिखा है कि Mi Mix 2 ऐसा पहला फोन होगा, जो इन-डिस्प्ले सेंसर देगा।
और पढ़ें: Amazon पर Xiaomi Redmi 3S और 3S प्राइम स्मार्टफोन की होगी आज 12 बजे से बिक्री, जानिए क्या है खास
इस फोन को लेकर उत्साहित लोगों के लिए कंपनी इस साल सितंबर से पहले तक इसे लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन की बॉडी पूरी तरह सेरमिक होगी। इसका फर्स्ट लुक बेहद आकर्षक और ट्रेंडी है।
हालांकि अफवाह यह भी है कि Apple अपने आगामी iPhone 8 में भी पूरी फ्रंट स्क्रीन ही देगा और इसी में ही टच आईडी होगी. लेकिन इसमें डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर हो ऐसा पूरी तरह संभव नहीं है क्योंकि कहा जा रहा है कि यह तकनीकी अभी भी निर्माणाधीन है।
और पढ़ें: सैमसंग का Galaxy Xcover4 लॉन्च, 1 मीटर गहरे पानी में भी खराब नही होगा फोन, जानिए अन्य फीचर्स
Source : News Nation Bureau