शाओमी 11 सितंबर को बीजिंग में 1 एक विशेष आयोजन कर रही है जिसके लिए कंपनी ने मीडिया को आमंत्रित किया है। इस इवेंट में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी Mi Mix 2 लॉन्च करेगी। इस फोन को लेकर कई तरह के रिपोर्ट अब तक सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोन में 91.3 इंच रेश्यो की बेजल-लेस स्क्रीन होगी।
आपको बता दें कि शाओमी के प्रेसिडेंट Lin Bin ने इस बात की घोषणा अपने आधिकारिक वेइबो पेज के माध्यम से की है।
इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होगा। साथ ही इसमें 6GB रैम होने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन की इंटरनल मैमोरी 256 जीबी तक होगी है। 16 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा वहीं 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा हो सकता है।
लॉन्चिंग इवेंट का समय और जगह
चाइना में इवेंट दोपहर 2 बजे शुरू होगा। भारतीय समयानुसार 11:30 पर लॉन्चिंग इवेंट शुरू होगा। इवेंट का आयोजन बीजिंग में प्रौद्योगिकी जिमनैजियम विश्वविद्यालय में होगा
Mi Note 3
इस स्मार्टफोन के साथ साथ कंपनी Mi Note 3 स्मार्टफोन को भी पेश कर सकती है। Xiaomi Mi Note 3 स्मार्टफोन में 5.7-इंच की QHD डिसप्ले हो सकती है। स्मार्टफोन में स्नेपड्रैगन 835 64-बिट ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल सकता है। 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलने और इसमें आपको एंड्राइड नौगट भी देखने को मिल सकता है।
Source : News Nation Bureau