Xiaomi Redmi 6A, 6, 6 Pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

चीनी मोबाइल फोन कंपनी शियोमी ने आज Redmi 6 सीरीज के तीन बेहतरीन स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
Xiaomi Redmi 6A, 6, 6 Pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

फोटो-mi.com

Advertisment

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सबसे ज्यादा बढ़त वाली चीनी मोबाइल कंपनी Xiaomi ने आज Redmi 6 सीरीज के तीन बेहतरीन स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। लॉन्च हुए फोन को अमेजन और शाओमी की साइट पर जाकर बुकिंग करवा सकते है। 11 सितंबर को Redmi 6 Pro की सेल का आगाज़ होगा। 10 सितंबर को शियोमी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेज़न पर Redmi 6 की सेल शुरू होगी। 19 सितंबर तक स्मार्टफोन की बुकिंग की जा सकती है। Redmi 6 Pro आप 10,999 रुपए, Redmi 6 की कीमत 7,999 रुपए और 6A 5,999 रु में मौजूद है। यह तीनों फोन Dual 4G Volte सपोर्ट के साथ है।

Redmi 6 Pro -
12MP+5MP का डुअल कैमरा
4000mAh बैटरी 
14.8cm (5.84) की फुल एचडी डिस्प्ले फेस सेंसर अनलॉक
फिंगर अनलॉक फीचर भी मौजूद
यह ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर काम करता है
Xiaomi Redmi 6 Pro में 12+5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है, जो पीडीएएफ, एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट कैमरा भी 5 मेगापिक्सल का है, जो एआई पोर्ट्रेट मोड और एचडीआर मोड से लैस होकर आता है।
कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी और हेडफोन जैक

Redmi 6 -ड्यूल कैमेरा (12MP+5MP)
13.8cm (5.45) की फुल स्क्रीन डिस्प्ले
3000mAh बैटरी है।
Redmi 6 फोन दिखने में बेहद स्लीक और स्टाइलिश लुक में है।


Redmi 6A में 13.8 cm (5.45) फुल स्क्रीन डिस्प्ले
रेयर कैमरा 13 मेगापिक्सल
लो लाइट फोटो मोड भी होगा। 6A में 3000 mAh की फुल डे बैटरी 
फेस अनलॉक ऑप्शन

HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड रेड एमआई 6 पर ईएमआई ट्रांसक्शन के दौरान 500 रु का डिस्काउंट पा सकते है। पहली सेल पर ही यह ऑफर उपलब्ध होगा। जानिए Redmi 6 सीरीज की कीमत-

Source : News Nation Bureau

Redmi 6 Redmi 6A pro Redmi 6A
Advertisment
Advertisment
Advertisment