मोबाइल बनाने वाली चीनी कंपनी शाओमी ने रेडमी नोट 3 की सफलता के बाद इस साल का अपना पहला स्मार्टफोन 'रेडमी नोट 4' लॉन्च कर दिया गया है। डुअल सिम, स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन का डिस्पले 5.5 इंच फुल एचडी है और रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है।
शाओमी रेडमी नोट 4 के फीचर्स
2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी रैम वाले तीन वैरिंयट में उपलब्ध इस फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपए और अधिकतम 12,999 रुपए है। 4 जीबी रैम वाले वैरिएंट में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं 2 जीबी और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
13MP रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा के साथ इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और 3जी, 4जी VoLTE ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर भी उपलब्ध है। रेडमी नोट 4 में 4100 mAh बैटरी पावर है।
'रेडमी नोट 4' का भारत में लॉन्च करने के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से टाइअप है। रेडमी सीरीज के फोन फ्लैश सेल में बेचे जाएगें। पहली सेल 23 जनवरी को होगी, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। फोन तीन कलर शेड्स गोल्ड, डॉर्क ग्रे और ब्लैक में मिलेगा।
Source : News Nation Bureau