Xiaomi रेडमी नोट-5 की भारत में हुई डेब्यू लांचिंग, जानिए कीमत और फीचर

Xiaomi रेडमी नोट-5 को भारत में दो वेरिएंट में लांच किया गया है। 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज के साथ स्मार्टफोन की फ्लिपकार्ट पर सेल हो सकती है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
Xiaomi रेडमी नोट-5 की भारत में हुई डेब्यू लांचिंग, जानिए कीमत और फीचर

Xiaomi रेडमी नोट-5 (फोटो: @XiaomiIndia)

Advertisment

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने बुधवार को भारत में अपने नए फोन रेडमी नोट-5 और एमआई टीवी 4 को नई दिल्ली में लांच किया।

चौंकाने वाली बात यह है कि कंपनी ने रेडमी नोट-5 की लांचिंग डेब्यू भारत में की है, चीन सहित किसी और देश में इस स्मार्टफोन को लांच नहीं किया गया है।

Xiaomi रेडमी नोट-5 को भारत में दो वेरिएंट में लांच किया गया है। 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज के साथ स्मार्टफोन की फ्लिपकार्ट पर सेल हो सकती है।

5.99 इंच की स्क्रीन वाले इस फोन में फुल एचडी (1080X2160 पिक्सल) डिसप्ले दिया गया है जो MIUI 9 बिल्ड के साथ एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 का प्रोसेसर दिया गया है।

रेडमी नोट-5 में ड्युअल कैमरे का फीचर है जिसमें 16 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया हुआ है। इसके अलावा इसमें 1080पी वीडियो रिकॉर्डिंग की फीचर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बता दें कि यह Xiaomi की रेडमी सीरीज की नोट-4 का अपग्रेडेड वर्जन है। इस स्मार्टफोन में 4,100 एमएएच की बैटरी दी गई है साथ ही पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

फोन के दोनों वेरिएंट ब्लैक, गोल्ड, रोज गोल्ड और ब्लू क्लर में फ्लिपकार्ट और एमआई के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध हो सकता है।

भारत में रेडमी नोट-5 की कीमत 32 जीबी स्टोरेज में 9,999 रुपये और 64 जीबी स्टोरेज में 11,999 रुपये तक बताई जा रही है, हालांकि अलग-अलग कलर में कीमत कम और ज्यादा भी हो सकती है। इसके अलावा 64 जीबी स्टोरेज वाले रेडमी नोट-5 प्रो की कीमत 13,999 रुपये बताई जा रही है।

और पढ़ें: जियो फोन के यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब चलेगा फेसबुक

Source : News Nation Bureau

smartphone Xiaomi Xiaomi Smartphone Redmi note 5 xiaomi Redmi Note 5
Advertisment
Advertisment
Advertisment