शाओमी ने रेडमी नोट 5 को अपने घरेलू मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। हाल ही में ई-कॉमर्स साइट जेडी डॉट कॉम पर Xiaomi Redmi Note 5 के प्लेसहोल्डर को लिस्ट किया है।
प्रोडक्ट लिस्टिंग में तस्वीर का तो इस्तेमाल नहीं किया गया लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं जल्द ही Redmi Note 5 की तस्वीरें यहां देखी जा सकेगीं।
ई-कॉमर्स साइट पर लिस्टिंग के बाद इस हैंडसेट के जल्द ही लॉन्च किए जाने की संभावना है। जेडी डॉट कॉम पर शाओमी रेडमी नोट 5 की लिस्टिंग की खबर सबसे पहले गिज़्मोचाइना ने दी।
खबरों के मुताबिक इस हैंडसेट में एज टू एज डिस्प्ले मौजूद होगा। शाओमी ने हाल ही में नोट 4 की कीमत कम करने का ऐलान किया था जो अपग्रेड वेरिएंट लॉन्च किए जाने की ओर एक और इशारा है।
यह भी पढ़ें : एयरटेल ने ग्राहकों के लिए सिर्फ 1799 रुपये में 4G स्मार्टफोन बाजार में उतारा, मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग
लीक खबरों के मुताबिक, शाओमी रेडमी नोट 5 में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले डिस्प्ले होगा। इसके अलावा हैंडसेट में दो रियर कैमरे होंगे।
शाओमी रेडमी नोट 5 में स्नैपड्रैगन 660 या मीडियाटेक हीलियो पी25 प्रोसेसर होगा। 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे होंगे। बैटरी 4000 एमएएच की है।
इसमें 5.99 इंच (1080× 2160 पिक्सल्स) फुल एचडी + 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन को 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।
स्मार्टफोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडीकार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जाना संभव है।
फोन में एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा के साथ मीयूआई 9 होगा। लिस्टिंग से यह भी पता चला था कि शाओमी के इस फोन का डाइमेंशन 158.5x75.4x8 मिलीमीटर और वज़न 180 ग्राम होगा।
यह भी पढ़ें : जल्द ही व्हाट्स ऐप से वीडियो कॉल से ऑडियो कॉल पर कर पाएंगे स्विच, टेस्टिंग शुरू
Source : News Nation Bureau