चीनी स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी ने मोबाइल बाजार में झंडा गाड़ने के बाद अब कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार की तरफ भी रूख कर लिया है। कंपनी ने अमेरिका के लास वेगस में चल रहे इलेक्ट्रॉनिक शो में एक टीवी पेश किया है जिसका नाम mi tv4 हैं।
ये भी पढ़ें: शाओमी ने लॉन्च किया एमआई नोटबुक एयर 4G के दो वैरिएंट, फ्री में मिलेगा 48 जीबी डाटा
टीवी के लॉन्च होने के बाद से ही ये टीवी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस टीवी को 49 इंच और 65 इंच के दो वैरिअंट में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही इस टीवी को लेकर ये भी दावा किया गया है कि ये टीवी आईफोन 7 से भी ज्यादा पतला है।
इस टीवी में कंपनी ने डॉल्बी atmos साउंड सेटअप दिया है। इस टीवी के मदरबोर्ड को बाद में अपडेट भी किया जा सकता है। टीवी की कीमत करीब 1 लाख छत्तीस हजार रुपये रखी गई है।
इसके साथ ही श्याओमी कंपनी ने एक वाई फाई राउटर को भी लास वेगास के शो में लॉन्च किया है। जिसमें आपको इंटरनेट चलाने के अलावा 1 टीबी डाटा स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलेगा। इस राउटर की कीमत कंपनी ने करीब 13 हजार 500 रुपये रखी है।
Source : News Nation Bureau