आज देश में पहली बार Xiaomi Mi A2 को उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन की सेल गुरुवार को दोपहर 12 बजे Amazon, MI.com, MI होम और MI प्रीफर्ड पार्टनर स्टोर पर शुरू हो जाएगी। इस फोन को सबसे पहले जुलाई के महीने में ग्लोबली स्पेन में लॉन्च किया गया था। हालांकि भारत में फोन को इसी महीने पिछले सप्ताह पेश किया गया है।
वहीं जियो अपने ग्राहकों को इस फोन की खरीदारी पर 2,200 रुपये का कैशबैक और 4.5 टीबी डेटा मुफ्त दे रहा है। इस फोन में बैटरी की बात करें तो 3010 एमएएच है जो इसे लंबे समय तक चलने का गारंटी देता है। इस हैंडसेट में 3.5 एमएम का ऑडियो जैक है।
भारत में Mi A2 के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये, जबकि 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। फोन ब्लैक, गोल्ड, लेक ब्लू और रोज गोल्ड कलर वेरियंट में मिलेगा।
और पढ़ें: मानव अंतरिक्ष अभियान से भारत में निकलेंगी 15 हजार नौकरी: ISRO अध्यक्ष
Xiaomi Mi A2 ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है और यह ऐंड्रॉयड वन प्लैटफॉर्म वाला फोन है। इसमें 5.99 इंच फुल एचडी+ (2160×1080 पिक्सल) रेज़ॉलूशन डिस्प्ले है, जिसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास है।
सेल्फी और विडियो के लिए फोन में सॉफ्ट एलईडी फ्लैश व सोनी IMX376 सेंसर के साथ 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर व फ्रंट, दोनों कैमरे एआई फीचर्स के साथ आते हैं।
Source : News Nation Bureau