Advertisment

यामाहा कंपनी ने भारत में लॉन्‍च की YZF-R1 बाइक, कीमत 20.73 लाख रु

इंडिया यामाहा मोटर प्रा. लिमिटेड ने भारतीय बाजार में अपनी इम्पोर्टेड बाईक YZF R1 के नए मॉडल को लॉन्च किया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
यामाहा कंपनी ने भारत में लॉन्‍च की YZF-R1 बाइक, कीमत 20.73 लाख रु
Advertisment

यामाहा इंडिया मोटर प्रा. लिमिटेड ने भारतीय बाजार में अपनी इम्पोर्टेड बाईक YZF R1 के नए मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इस मॉडल की कीमत 20.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

इसमें नए कलर स्किम (ब्लैक और ब्लू) के अलावा अपडेटेड क्विक शिफ्ट सिस्टम (QSS) दिया गया है। साथ ही लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम (LIF) को अपडेट कर दिया गया है।

इस YZF-R1 में 998 सीसी, क्रॉस प्लेन, 4-सिलिंडर, 4-वाल्व इंजिन द्वारा पावर्ड है, जो बिना रैम एयर प्रैशराइजेशन के 200 एचपी की क्षमता देता है।

YZF-R1 कॉम्पैक्ट चेसीज- मैग्नीशियम के रियर फ्रेम, लॉन्ग स्विंग आर्म तथा मैग्नीशियम व्हील्स के साथ बेहतर सस्पेंशन देती है। नए क्विक शिफ्ट सिस्टम से युक्त इसकी हाई टेक इलेक्ट्रॉनिक कन्ट्रोल प्रौद्योगिकी बेहतरीन नियंत्रण प्रदान करती है।

बयान के अनुसार, इंजिन का हाई कम्प्रैशन 01:01 पीएम सिलिंडर हैड, पेंट रूफ कम्बशन चैम्बर और बड़े व्यास के इन्टेक, एक्जहॉस्ट वॉल्व शानदार परफोर्मेन्स देते हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बाईक के लॉन्च पर यामाहा मोटर इंडिया प्रा. लिमिटेड में सेल्स एण्ड मार्केटिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रॉय कुरियन ने कहा, 'नया वायजेडएफ-आर1 मॉडल भारतीय बाजार में सुपरबाईक खंड में यामाहा की मौजूदगी को कई गुना सशक्त बनाएगा। इसकी प्रौद्योगिकी यामाहा की रेसिंग मशीन वायजेडआर-एम1 से ली गई है। मॉडल यामाहा के बेहतर एरोडायनामिक्स के साथ मोटो जीपी अवधारणा पर आधारित है। नई वायजेडएफ-आर1 बड़ी संख्या में रेसिंग प्रेमी युवाओं को आकर्षित करने में कामयाब होगी तथा सुपरस्पोर्ट्स खंड में यामाहा की बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में योगदान देगी।'

(आईएनएस इनपुट्स)

इसे भी पढ़ेंः नौसेना चीफ ने कहा, ग्वादर में चीनी युद्धपोतों का दिखना चिंता का विषय

Source : News Nation Bureau

Yamaha yamaha yzf r1
Advertisment
Advertisment