आजकल यूट्यूब पर वीडियो कम और Ads ज्यादा आते हैं! सोशल मीडिया पर यूजर्स की अक्सर ये शिकायत रहती है. जब कभी कोई वीडियो देखने जाओ, उससे पहले Ads आते हैं, वीडियो देखते टाइम Ads आते हैं फिर वीडियो खत्म होने के फौरन बाद भी Ads आते हैं. मगर पहले ऐसा नहीं था, पहले बहुत कम YouTube Ads आया करते थे. लेकिन जैसे-जैसे प्लेटफॉर्म पर यूजर्स बढ़े, क्रिएटर्स बढ़े यूट्यूब पर Ads भी बढ़ना शुरू हो गए. ऐसे में कई यूजर्स YouTube Ads Blocker का इस्तेमाल करते हैं, जिससे वो बिना Ads के वीडियो देख सकते हैं, मगर अब ये और मुमकिन नहीं होगा, क्योंकि YouTube इन ऐड्स ब्लॉकर को रोकने पर काम कर रही है.
दरअसल हासिल जानकारी के मुताबिक YouTube अब इसे लेकर सख्त नियम लाने जा रही है, जिसके मुताबिक अगर आपने एक साथ तीन वीडियो Ads Blocker का इस्तेमाल करके देखे, तो कंपनी ऐसे यूजर्स को YouTube Videos के लिए ब्लॉक कर देगी. YouTube की इस नई थ्री-स्ट्राइक पॉलिसी की खबर के बाद, हल्ला मच्चा हुआ है. लोग इसपर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
चेतावनी वरना...
इससे जुड़ा एक पोस्ट भी सामने आया है, जहां एक Reddit यूजर ने YouTube की इस थ्री स्ट्राइक पॉलिसी के पॉप-अप का स्क्रीनशॉट लिया है. इस पोस्ट में YouTube द्वारा Ads Blocker के इस्तेमाल के खिलाफ सख्त निर्देश साफ दिख रहे हैं. साथ ही YouTube Videos ब्लॉक होने की चेतावनी भी नजर आ रही है. इस स्क्रीनशॉट से साफ समझ आ रहा है कि अगर यूजर्स YouTube Ads Blocker का इस्तेमाल जारी रखते हैं, तो उन्हें इसका हरजाना भुगतना पड़ेगा.
गौरतलब है कि अगर आपको यूट्यूब बिना Ads के देखना है, तो आप YouTube का Premium सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं, जो हर महीने 129 रुपये का पड़ेगा. इस Premium में YouTube YouTube पर Ad फ्री एक्सेस के साथ ही YouTube Music जैसी सुविधा भी मिलेगी.
Source : News Nation Bureau