Advertisment

Digital Arrest: एक वीडियो कॉल और आपका बैंक अकाउंट साफ, जानें क्या है ठगो का नया हथियार 'डिजिटल अरेस्ट'?

Cyber Fraud: कैसे एक वीडियो कॉल से हो जा रहा है आपका बैंक अकाउंट? क्या है साइबर ठगो के क्राइम करने का नया तरीका 'डिजिटल अरेस्ट'? आइए जानते हैं कि इस नए तरीके के फ्रॉड के बारे में.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Digital Arrest

Digital Arrest Cases: दुनिया में इस समय तेजी से टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है. और हम लगातार डिजिटल क्रांति के दौर में आगे बढ़ते जा रहें है. आज के समय में हम सब लोग चारों तरफ से डिजिटल सामग्रियों से घिरे हुए है. ऐसे में अब चोरों का भी तरीका ऑनलाइन होता जा रहा है. हमारे देश में लगातार साइबर क्राइम का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. चोर हर बार ऑनलाइन फ्रॉड करने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहें है. जिसकी वजह से लोग आसानी से इनका शिकार बन जा रहें है.

Advertisment

क्या है 'डिजिटल अरेस्ट'?

अब हैकर्स इस दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गए है. उन्होंने अब घर बैठे लोगों को भ्रमित करके लाखों रुपए की ठगी करने का तरीका खोज लिया है. इसमें वो आपसे बिना OTP लिए आपका पूरा बैंक अकाउंट खाली कर सकते है. आजकल हमारे देश में ऐसे मामले तेज होते जा रहें है. अपराध के इस तरीके को 'डिजिटल अरेस्ट' कहा जा रहा है. इसमें साइबर क्राइम करने वाले खुद को बैंक, पुलिस या किसी केंद्रीय एजेंसी का अधिकारी बताकर लोगों को वीडियो कॉल करते हैं. और उनको डरा धमका कर पैसे देने पर मजबूर कर देते है. 

'डिजिटल अरेस्ट' कैसे करता है काम?

Advertisment

जैसा कि हमने आपको उपर बताया यह एक बिल्कुल नया तरीका है, जिसका अपराधी उपयोग कर रहें है. इसके जरिए साइबर ठग लोगों को बैंक, पुलिस या किसी अन्य केंद्रीय एजेंसी का अधिकारी बताकर वीडियो कॉल करते है. जिसमें वो आपके खिलाफ कई गंभीर प्रकरण दर्ज होने की बात कहते है. कॉल से पहले ठगों के पास आपसे जुड़ी कई जानकारियां होती है. जिनको वो कॉल में आपके साथ साझा करते है, और फिर गिरफ्तार करने की धमकी देते हैं. इसके लिए वो आपको एक कमरें में वीडियो कॉल के सामने रहने को कहते है. काफी देर तक वे लोगों को ऑनलाइन बंधक बनाकर रखते है. जब सामने वाला व्याक्ति डर जाता है, तो वह उसका फयदा उठाते है. अब डर के मारे व्यक्ति वही करता है जो साइबर क्रिमनल उसे निर्देश देते हैं. इसी पूरी प्रक्रिया को डिजिटल अरेस्ट कहते है.

इससे कैसे करें अपना बचाव?

ऐसे किसी भी साइबर फ्रॉड से बचने के लिए आपको हमेशा सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है. साथ में यदी आपके पास ऐसी को कॉल आए जिस पर आपको संदेह हो रहा तो उसको इग्नोर कर दें. इसके साथ आपको ऑनलाइन स्कैम और फ्रॉड के तरीकों की जानकारी रखनी है. ऐसे किसी कॉल पर कोई आपको धमकाएं तो आप उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दें. किसी के भी साथ कॉल पर फाइनेंशियल डिटेल जैसी जानकारी देने से बचे. स्कैमर्स की कॉल या मैसेज आते हैं तो इन्हें रिपोर्ट करें. इसके साथ अपने सभी पासवर्ड और पिन समय-समय पर अपडेट करते रहें. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Cyber fraud: इंटरनेशनल फ्रॉड कॉल्स से अब आपको बचाएगी सरकार, PSIICS सिस्टम लाने का कर रही काम

Digital Arrest Digital arrest scam
Advertisment
Advertisment