Advertisment

WhatsApp ने एड किया नया फीचर, Custom Chat के जरिए तेजी से कर सकेंगे पसंदीदा लोगों से बात

लोगों के बीच में पॉपुलर WhatsApp ने नए फीचर को एड किया है. इस फीचर का नाम Custom Chat Lists दिया गया है. इस फीचर के जरिए आप अपने पसंदीदा लोगों से तेजी से बातचीत कर पाएंगे.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
whatsapp

WhatsApp ने एड किया नया फीच

Advertisment

WhatsApp Custom Chat Lists: आज के समय में लोग मैसेज-कॉल के लिए व्हाट्सऐप का काफी इस्तेमाल करते हैं. लोगों के बीच व्हाट्सऐप काफी पॉपुलर भी है. यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए हमेशा व्हाट्सऐप ऐप में अपेडट भी करता रहता है और नए-नए फीचर्स को एड करता रहता है.

WhatsApp ने एड किया नया फीचर

हाल ही में WhatsApp Custom Chat Lists का फीचर एड किया गया है. इस फीचर के जरिए अब हजारों लोग अपने फैवरेट कॉन्टैक्ट का नाम बिना सर्च किए ही उसके साथ कस्टम चैट लिस्ट तैयार कर सकते हैं. साथ ही इस लिस्ट का आप जो नाम देना चाहे, वो नाम दे सकते हैं. 

तेजी से कर सकेंगे पसंदीदा व्यक्ति से बात

व्हाट्सऐप कस्टम चैट फीचर से आप उन लोगों से बहुत तेजी से बात कर पाएंगे और चैट को भी एक्सेस कर पाएंगे. खुद व्हाट्सऐप ने ब्लॉग पोस्ट के जरिए अपने यूजर्स को इसकी जानकारी दी है. इस फीचर को ग्लोबली रोलआउट किया जा रहा है. यूजर्स तक अभी यह फीचर्स आने में हफ्तेभर का समय लग सकता है. 

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष पद से हटाए गए रविंद्र रैना, सत शर्मा को मिली राज्य की जिम्मेदारी

कैसे करें WhatsApp कस्टम चैट क्रिएट-

WhatsApp Custom Chat क्रिएट करने के लिए फिल्टर टैब में जाए और आइकन पर क्लिक करें. कस्टम लिस्ट बनाना बहुत ही आसान प्रोसेस है. आइकन पर क्लिक करने के बाद लिस्ट का नाम दें और फिर इस लिस्ट में आपको जितने ग्रुप और लोगों को जितना एड करना है, कर लें. इस फीचर का इस्तेमाल आप जल्द ही कर पाएंगे. खास बात यह है कि यह यूजर पूरी चैट लिस्ट को स्क्रॉल किए बिना ही खास लोगों की चैट को देख सकते हैं. 
 
1. सबसे पहले व्हाट्सएप खोलें.
2. इसके बाद चैट खोले और चैट सूची स्क्रीन पर जाएं.
3. इसके बाद एक नई सूची बनाएं.
4. फिर सर्च बार में जाएं और + बटन पर टैप करें.
5. फिर एक नई लिस्ट तैयार करें और इसमें अपने पसंदीदा व्यक्ति को एड कर लें.
6. अपने पंसदीदा व्यक्ति और ग्रुप को इस कस्टम चैट में चुनें.

 

hindi news Utility News WhatsApp tech news hindi tech news WhatsApp Custom Chat Lists
Advertisment
Advertisment