Advertisment

WhatsApp ला रहा कमाल का AR फिल्टर फीचर, वीडियो कॉलिंग का एक्सपीरियंस होगा और बेहतर

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स के वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए एक नया फीचर ला रहा है. वाट्सऐप यूजर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान इस फीचर का इस्तेमाल करके अपने कॉल को और इंटरेक्टिव बना सकते हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
WhatsApp

WhatsApp AR filter feature

WhatsApp कंपनी जल्द आपने यूजर के लिए कई आकर्षक फीचर रोल आउट करने पर विचार कर रही है. आभी कुछ दिनों पहले कंपनी ने जानकारी दी थी कि वह WhatsApp के लिए Instagram जैसे नए फीचर डेवलप कर रही है. जिसे कंपनी ने 'रीशेयर स्टेटस' कहा था. अब ऐसी ही एक और खबर सामने आ रही है जिसमें कंपनी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर यूजर्स के वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए एक नया फीचर ला रही है. वाट्सऐप यूजर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान इस फीचर का इस्तेमाल करके अपने कॉल को और इंटरेक्टिव बना सकते हैं.

Advertisment

क्या है इस फीचर में खास?

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर आने वाले इस फीचर की मदद से आपका वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस और बेहतर हो जाएंगा. इस फीचर को सबसे पहले Android बीटा वर्जन 2.24.16.7 अपडेट में देखा गया है. इसमें WhatsApp यूजर को वीडियो कॉलिंग के दौरान कई AR फिल्टर मिलने वाले है. जिनकी मदद से आप वीडियो कॉलिंग के दौरान अपनी स्क्रीन में कई तरह के बदलाब कर पाएंगे. WABetaInfo ने वाट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.

यह भी पढ़ें:  WhatsApp जल्द पेश करने जा रहा Instagram जैसा रीशेयर स्टेटस फीचर, जाने कैसे करेगा काम

Advertisment

WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए इस स्क्रीनशॉट में आप Augmented Reality (AR) कॉल इफेक्ट फीचर को देख सकते है. इसकी सहायता से आपका वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस और इंटरेक्टिव हो जाएगा. AR इफेक्ट के जरिए यूजर्स कॉल के दौरान चेहरे पर फिल्टर लगाकर कॉल को पर्सनलाइज्ड कर सकेंगे. इसके अलावा इसमें कॉल के दौरान आप चेहरे को जूम करके लो-लाइट को और बेहतर बना पाएंगे. इसके साथ आप कॉल के दौरान बैकग्राउंड को भी एडिट करके अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकेंगे. WhatsApp का यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग मोड में है. टेस्टिंग के बाद कंपनी यूजर्स के लिए वाट्सऐप के इस फीचर का स्टेबल वर्जन जारी कर सकती है.

Whatsapp New Feature Update WhatsApp New Feature LATEST WHATSAPP NEWS WhatsApp
Advertisment
Advertisment