Advertisment

Azadi Ka Amrit Mahotsav : 01-15 अगस्त, पखवाड़े के स्मरणीय- प्रेरक दिवस

आइए, जानने की कोशिश करते हैं कि आजादी से पहले और बाद में एक से 15 अगस्त तक सिलसिलेवार तरीके से किस तारिख को कौन सी महान याद जुड़ी हुई है.

author-image
Keshav Kumar
New Update
azadi mahotsav

स्वतंत्रता का पहला संगठित और व्यापक संघर्ष 1857 में हुआ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) पखवाड़ा में स्वतंत्रता के पहले और बाद ( Pre and post independence) के कई स्मरणीय दिवस (Memorable Days) भी समाहित हैं. हर घर तिरंगा ( Har Ghar Tiranga) अभियान के साथ ही अगस्त माह में इन दिवसों की स्मृतियां भी हम सबको प्रेरणा देने वाली है. इन दिनों केंद्र और राज्य सरकार के साथ ही विभिन्न संगठन और संस्थाओं के अलावा निजी पहलों पर भी देशभक्ति और जागरूकता वाले कार्यक्रम मनाए जा रहे हैं. 

प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 से पहले भी देश के कई हिस्सों में ब्रिटिश शासन के खिलाफ कई तरह के संघर्ष सामने आते रहे हैं. हालांकि सबसे बड़ा संगठित संघर्ष का स्वरूप 1857 में उभर कर सामने आया. तब से स्वतंत्रता प्राप्ति तक देश के सपूतों ने हर मोर्चे पर संघर्ष करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी. आइए, जानने की कोशिश करते हैं कि आजादी से पहले और बाद में एक से 15 अगस्त तक सिलसिलेवार तरीके से किस तारिख को कौन सी महान याद जुड़ी हुई है.

1 अगस्त 1916 - एनी बेसेंट ने होम रूल लीग की शुरुआत की
1 अगस्त 1920 - अंग्रेजों के खिलाफ असहयोग आंदोलन की शुरुआत
1 अगस्त 2019 - मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की कुप्रथा से मुक्ति
2 अगस्त 1878 - राष्ट्रीय ध्वज के रचनाकार पिंगलि वेंकय्या का जन्म
2 अगस्त 1858 - ब्रिटिश सरकार ने गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट पारित किया. इससे भारत का शासन ईस्ट इंडिया कंपनी से ब्रिटिश राजशाही के हाथ में गया.
5 अगस्त 2020 - अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के पुनर्निर्माण का श्रीगणेश
5 अगस्त 2019 -  जम्मू एवं कश्मीर को धारा 35-ए और अनुच्छेद-370 से मुक्ति
7 अगस्त1905 - बंग भंग के विरोध में ब्रितानी वस्तुओं के बहिष्कार का आह्वान
8 अगस्त 1942 - अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन का प्रारंभ
9 अगस्त 1942 - भारतीय क्रांति दिवस या अगस्त क्रांति दिवस, करो या मरो नारे का जन्म
9 अगस्त 1925 - काकोरी में क्रांतिकारी प्रयास
11 अगस्त 1908 - महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस को फांसी दी गई
13 अगस्त 1951 - भारत में निर्मित पहले विमान हिंदुस्तान ट्रेनर 2 ने पहली उड़ान भरी
14 अगस्त 1947 - भारत विभाजन, लगभग 20 मिलियन लोगों का पलायन, हजारों से रक्तपात
14 अगस्त 2021 -  विभाजन विभीषिका स्‍मृति दिवस घोषित
15 अगस्त 1854 - कलकत्ता से हुगली के बीच 37 किलोमीटर की दूरी में पहली यात्री ट्रेन चली
15 अगस्त 1872 - प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और योगी श्री अरविंद का जन्म
15 अगस्त 1947 - ब्रिटिश शासन से अपना देश भारत स्वतंत्र हुआ 

ये भी पढ़ें- हर घर तिरंगा अभियानः सब कुछ जानें और तुरंत फहराएं घर पर राष्ट्रीय ध्वज

HIGHLIGHTS

  • अगस्त माह में इन दिवसों की स्मृतियां भी सबको प्रेरणा देने वाली है
  • 01 से 15 अगस्त तक सिलसिलेवार तरीके से महान यादें जुड़ी हुई हैं
  • 1857 से 1947 तक स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए हर मोर्चे पर हुआ संघर्ष 
azadi-ka-amrit-mahotsav har-ghar-tiranga स्वतंत्रता दिवस हर घर तिरंगा जया बच्चन 75वां जन आजादी का अमृत महोत्सव देशभक्ति Pre and post independence Memorable Days commemorative days 75th Year of Independence
Advertisment
Advertisment