इन दिनों अमर जवान ज्योति के नेशनल वॉर मेमोरियल में विलय और गणतंत्र दिवस की बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी से एबाइड विद मी धुन को हटाए जाने पर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है. यह तब है जब 1971 युद्ध के नायक भी इन कदमों को सही ठहरा रहे हैं. कांग्रेस का मोदी विरोध इस कदर गहरे पैठ चुका है कि उसके नेता अब इतिहास से भी मुंह चुराने लगे हैं. ऐतिहासिक घटनाओं पर केंद्रित शोध परक किताबें और नेताजी से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों के सामने आने से ऐसे संकेत मिलते हैं कि कांग्रेस के मोहपाश में बंधे इतिहासकारों ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को इस तरह कलमबद्ध किया कि लगे भारत को आजादी कुछ गिने-चुने कांग्रेसी नेताओं की वजह से मिली. इतिहासकार रंजन बोरा, जनरल जीडी बख्शी और नेताजी पर गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक कराने की लंबी लड़ाई लड़ने वाले पत्रकार-लेखक अनुज धर की किताबों से ही इस बात की बहस नए सिरे से खड़ी होती है कि आधुनिक भारत के इतिहास को नए सिरे से लिखने की जरूरत है. वजह यह है कि इस बात के पर्याप्त प्रमाण मौजूद है कि अगर दूसरे विश्व युद्ध के खात्मे के बाद अंग्रेजों ने भारत को आजाद करने की सोची, तो वह कांग्रेस या महात्मा गांधी का प्रभाव नहीं, वरन नेताजी के डर था.
रंजन बोरा ने किया खुलासा
जनरल जीडी बख्शी की किताब 'बोसः एन इंडियन समुराई' और रंजन बोरा की 1982 में आई किताब के एक प्रसंग से नेताजी सुभाष चंद्र बोस और आजाद हिंद फौज का ब्रिटिश राज से आजादी दिलाने में योगदान स्पष्ट हो जाता है. इसमें भारत की आजादी के पत्र पर साइन करने वाले तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली और पश्चिम बंगाल के कार्यवाहक गवर्नर और कलकत्ता हाई कोर्ट के जज जस्टिस पीबी चक्रवर्ती के बीच हुई बातचीत का ब्योरा दर्ज है. इसमें क्लीमेंट एटली ने स्पष्ट तौर पर ब्रिटिश हुक्मरानों पर उस दबाव का जिक्र किया गया था, जिसकी वजह से अंग्रेजों ने भारत को आजाद करने का मन पक्के तौर पर बना लिया था.
यह भी पढ़ेंः नेताजी की 125वीं जयंती के साथ आज गणतंत्र दिवस समारोह का आगाज
एटली ने नेताजी को बताया भारत छोड़ने का कारण
इसमें जस्टिस पीबी चक्रवर्ती के हवाले से एक अध्याय ही लिखा गया है. इसके मुताबिक क्लीमेंट एटली आजाद भारत में अपने प्रवास के दौरान कलकत्ता राजभवन के अतिथि बतौर रुके थे. उस दौरान एटली और जस्टिस चक्रवर्ती की विभिन्न मसलों पर चर्चा हुई, जिसमें एक हिस्सा भारत की आजादी और जुड़े कारणों पर भी था. पीबी चक्रवर्ती ने इस बातचीत के दौरान एटली से दो-टूक पूछा था, 'जब कुछ समय पहले गांधी का अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन अपनी धार खो चुका था और जब अंग्रेज हुक्मरानों के लिए जल्दबाजी में भारत छोड़ने के लिए तात्कालिक कोई दबाव नहीं था, तो अंग्रेज हुक्मरानों ने भारत को बहुप्रतीक्षित आजादी देने का फैसला तुरत-फुरत क्यों किया?' इसके जवाब में क्लीमेंट एटली ने कई कारणों का हवाला दिया था, जिनमें ब्रिटिश राजशाही के प्रति निष्ठा में कमी आने के साथ-साथ एक बड़ा कारण सुभाष चंद्र बोस और उनकी आजाद हिंद फौज की वजह से अंग्रेज सेना में फूटते बगावत के अंकुर थे.
गांधी का योगदान 'मामूली'
जस्टिस पीबी चक्रवर्ती सिर्फ इसी प्रश्न पर नहीं रुके थे. उन्होंने क्लीमेंट एटली से चर्चा को विराम देने से पहले एक आखिरी प्रश्न पूछा था, जो स्वाधीनता आंदोलन और उसमें प्रभावी भूमिका निभाने वाले नायक से संबंधित था. किताब में जस्टिस चक्रवर्ती लिखते हैं, 'भारत को आजादी देने या भारत छोड़ने से जुड़े अंग्रेज हुक्मरानों के निर्णय़ पर गांधी का किस हद तक प्रभाव था?' इसके जवाब में क्लीमेंट एटली ने एक ही शब्द बहुत चबा-चबा कर बोला था और वह मा-मू-ली (m-i-n-i-m-a-l) अंग्रेजों के भारत छोड़ने के कारणों पर इस बड़े रहस्योद्घाटन का पहला सार्वजनिक जिक्र या प्रकाशन इंस्टीट्यूट ऑफ हिस्टॉरिकल रिव्यू ने 1982 में किया था. क्लीमेंट एटली के इस रहस्योद्घाटन के बाद यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि आखिर वह नेताजी और आजाद हिंद फौज को लेकर ऐसा क्यों सोचते थे. इसके लिए इतिहास की कुछ और गलियों में झांकना पड़ेगा.
यह भी पढ़ेंः कोरोना से उबरने पर भी ठीक महसूस नहीं कर रहे... महामारी विशेषज्ञों की चेतावनी
आंबेडकर ने भी एऩआईए को बताया आजादी के पीछे की ताकत
बीबीसी को दिए साक्षात्कार में आंबेडकर ने कहा, 'मुझे नहीं मालूम कि श्रीमान एटली अचानक भारत को आजाद करने के लिए कैसे राजी हो गए. यह एक ऐसा राज है, जिसे संभवतः वह अपनी आत्मकथा में ही सामने लाएं. हालांकि वह ऐसा करेंगे नहीं. उस साक्षात्कार में बीआर आंबेडकर ने अपनी समझ के हिसाब से दो कारण गिनाए थे, जिनके वशीभूत अंग्रेजों ने भारत को आजादी दी.' आंबेडकर ने इस साक्षात्कार में स्वीकार किया था कि अंग्रेजों का दृढ़ विश्वास था कि भले ही भारत के राजनीतिक हालात कुछ भी हों, लेकिन ब्रितानी अधिकारियों के नेतृत्व में काम करने वाली भारतीय सेना की निष्ठा नहीं बदलने वाली है. यह अलग बात है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आईएनए ने भारतीय सैनिकों को विद्रोह करने के लिए पर्याप्त खाद-पानी उपलब्ध करा दिया था. इसका आकलन और एऩआईए का खौफ ही अंग्रेजों के निर्णय पर खासा हावी रहा.
रेड फोर्ट ट्रायल ने लगाई आग
दूसरा विश्व युद्ध खत्म हो चुका था. ब्रिटेन और अमेरिका के नेतृत्व में मित्र सेना बाजी अपने नाम कर चुकी थी. जर्मनी के तानाशाह हिटलर की सेना को भारी पराजय का सामना करना पड़ा था. ऐसे में विजयी पक्ष पराजित सेना के बचे-खुचे अधिकारियों और उनके समर्थकों को 'न्याय की वेदी' पर चढ़ाना चाहती थी. इस कड़ी में भारत में आजाद हिंद फौज के अधिकारियों को गिरफ्तार कर उन्हें यातनाएं दी गई, राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाया गया और अंततः कुछ को मौत के घाट उतार दिया गया. अंग्रेजों की इस पूरी 'कानूनी कवायद' को इतिहास में 'रेड फोर्ट ट्रायल' के नाम से जाना जाता था. यह अलग बात है कि इस मुकदमे से ब्रिटिश सशस्त्र सेना में भर्ती भारतीय सैनिकों के तन-बदन में आग लगा दी थी. फरवरी 1946 में रॉयल इंडियन नेवी में कार्यरत लगभग 20 हजार नौसैनिकों ने ब्रितानी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह कर दिया. इस विद्रोह से प्रेरित होकर रॉयल इंडियन एयर फोर्स और जबलपुर की ब्रिटिश सशस्त्र सेना में भी बगावत हो गई. इस बीच दूसरे विश्व युद्ध के बाद 2.5 लाख भारतीयों को ब्रिटिश सेना से हटा दिया गया था.
यह भी पढ़ेंः सिद्धू के करीबी मुस्तफा ने धर्म विशेष के खिलाफ उगला जहर, बीजेपी हुई हमलावर
ब्रिटिश सैन्य अधिकारियों के खिलाफ भारतीय सैनिक
उस वक्त सैन्य खुफिया रिपोर्ट्स में इसको लेकर गंभीर चेतावनी दी गई थी. 1946 में अंग्रेज हुक्मरानों को भेजी गई इस गोपनीय रिपोर्ट में कहा गया था कि भारतीय सैनिक अंग्रेज सैन्य अधिकारियों का आदेश मानने को तैयार नहीं थे. उस समय ब्रिटिश सेना में महज 40 हजार गोरे थे और वे 2.5 लाख भारतीय सैनिकों से संघर्ष के लिए तैयार नहीं थे. ऐसे में अंग्रेजों के पास भारत को आजाद करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था. यहां यह नहीं भूलना चाहिए कि अंग्रेजों ने भारत पर शासन का विस्तार और उसके बाद उसे बरकरार रखने में इसी फौज का जबर्दस्त योगदान था. उसी ब्रिटिश सेना का मनोबल टूटा हुआ था. उधर आजाद हिंद फौज के अधिकारियों और सैनिकों के साथ अंग्रेज बर्बरता के खिलाफ भारतीय सैनिकों में जबर्दस्त रोष था. इस रोष की पराकाष्ठा का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि अंग्रेजों के खिलाफ हिंदू-मुसलमान खाई भी पट गई थी. इसने अंग्रेजों को सबसे ज्यादा डराया था.
HIGHLIGHTS
- भारत की आजादी के पत्र पर साइन करने वाले तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री थे क्लीमेंट एटली
- जस्टिस पीबी चक्रवर्ती से कलकत्ता प्रवास के दौरान एटली ने आजादी के कारणों पर की थी बात
- स्वीकार किया था नेताजी सुभाष चंद्र बोस का खौफ ज्यादा था, गांधीजी का बेहद मा-मू-ली