Exclusive : तस्करों की पहली पसंद भारत-नेपाल सीमा, जानें कैसे होती है Smuggling

भारत-नेपाल की खुली सीमा हमेशा से तस्करों की पहली पसंद रही है. इस सीमा से कभी डीजल-पेट्रोल, कभी खाद तो कभी स्क्रैप की बड़े पैमाने पर तस्करी की जाती है. इस समय इस सीमा पर चीनी तस्करों की बहार आई हुई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
india nepal border

तस्करों की पहली पसंद भारत-नेपाल सीमा( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

भारत-नेपाल की खुली सीमा हमेशा से तस्करों की पहली पसंद रही है. इस सीमा से कभी डीजल-पेट्रोल, कभी खाद तो कभी स्क्रैप की बड़े पैमाने पर तस्करी की जाती है. इस समय इस सीमा पर चीनी तस्करों की बहार आई हुई है. साइकिल और मोटरसाइकिल तो छोड़िए पिकअप गाड़ियों में भरकर भारत से नेपाल चीनी की बोरियां आराम से पहुंचा दी जा रही हैं. यहां पर पुलिस, एसएसबी और कस्टम के सिपाहियों के सामने ही तस्कर शान से फर्राटा भरते हुए तस्करी का माल नेपाल पहुंचा रहे हैं. भारत नेपाल सीमा पर तस्करी का खुला खेल किस कदर चल रहा है, देखिए न्यूज नेशन की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट में... 

यह भी पढ़ें : 'Laal Singh Chaddha' के बाद अब 'Sholay' पर बरसा नेटीजेंस का कहर!

भारत-नेपाल के सरहद पर तस्करी के खुले खेल की यह तस्वीरें आपको हैरान जरूर कर रही होंगी, लेकिन यहां के लोगों के लिए यह रोजमर्रा की बात है. साइकिल, मोटरसाइकिल के साथ-साथ चार पहिया गाड़ियों में सामान लादकर यहां पर बड़े आराम से आप कुछ भी भारत से नेपाल या नेपाल से भारत ला सकते हैं. अगर आप सुविधा शुल्क देने में सक्षम है तो यहां की सुरक्षा एजेंसियां हाथ बांधे आपका स्वागत करते हुए देखेंगे और आप बड़े आराम से सब कुछ गैर कानूनी ढंग से भारत से नेपाल या नेपाल से भारत ला सकते हैं.

publive-image

तस्करी के धंधे का पूरे साल में अलग-अलग सीजन होता है. कभी डीजल-पेट्रोल, कभी खाद, कभी स्क्रैप तो कभी चीनी. जी हां, वही चीनी... जो हम और आप चाय से लेकर खाने-पीने में प्रयोग करते हैं, लेकिन यही चीनी इस समय भारत नेपाल के महाराजगंज सीमा के तस्करों की जिंदगी में भरपूर मिठास घोल रही है. भारत नेपाल सीमा के नोमेन्स लैंड से सटा एक छोटा सा गांव है लक्ष्मीपुर खुर्द. इस गांव की आबादी लगभग 5000 है. गांव में छोटा सा बाजार भी है, जहां पर 10 से 12 किरानें की दुकानें हैं, लेकिन यहां पर आने वाले चीनी की मात्रा सुनकर आप चौक जाएंगे. इस छोटे से गांव में हर रोज 900 से 1200 क्विंटल चीनी लाई जाती है. हर रोज यहां पर 30 से 40 पिकअप गाड़ियां चीनी भरकर पहुंचती हैं. एक गाड़ी में 30 क्विंटल चीनी होता है और दिन भर के अगर हम 35 गाड़ी का ही मानकर चलें तो यहां पर लगभग 1000 क्विंटल चीनी इस गांव में आती है. हर रोज पिकअप गाड़ियों का रेला यहां पर आपको दिखाई दे जाएगा, जो इसका विरोध करने की कोशिश करता है उसकी हत्या तक कराने की धमकी तस्कर दे देते हैं.

यह भी पढ़ें : LG और CM के बीच बढ़ी तकरार, उपराज्यपाल दफ्तर ने लौटाईं ये 47 फाइलें 

नेपाल में महंगी चीनी होने के कारण तस्कर यहां से चीनी की बड़े पैमाने पर तस्करी कर रहे हैं. नो मैंस लैंड से सटे इस गांव में सड़कें ऐसी हैं कि आप सीधे दोपहिया और चार पहिया दोनों से भारत से नेपाल कुछ भी लेकर जा सकते हैं. गांव के अधिकतर घरों के अंदर लोगों ने बड़े गोदाम बना रखे हैं, जहां पर पहले सामानों को स्टोर किया जाता है और फिर कैरियरों के माध्यम से इसे नेपाल पहुंचा दिया जाता है. इस गांव के लोग तस्करी के काम में इतने रम चुके हैं कि इन्हें यह स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं कि गांव के लोग तस्करी के धंधे से जुड़े हुए हैं. हालांकि, तस्करी के इस समुद्र के मगरमच्छ वो सफेदपोश है जो अपने रुपये लगाकर प्रतिबंधित सामानों को खरीदते हैं और यहां के लोगों को कैरियर बनाकर उनसे तस्करी कराते हैं.

publive-image

अगर आपको भारत से नेपाल या नेपाल से भारत आना हो तो मुख्य रास्तों पर तो इतनी सघन चेकिंग आपको देखने को मिलेगी कि मानो सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से मुस्तैद हों लेकिन लक्ष्मीपुर खुर्द गांव से आप भारतीय नंबर की मोटरसाइकिल से कुछ भी लादकर नेपाल जा सकते हैं. इस गांव में दुकान चलाने वाले लोग यह मानते हैं कि नेपाल में जिस चीज की किल्लत होती है या फिर जो चीज भारत में प्रतिबंधित होती है वह इस बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाती है. यहां के लोग खुलकर स्वीकार करते हैं कि तस्करी का इस पूरे इलाके में सबसे बड़ा अड्डा यही गांव है.
 
इस समय भारत से नेपाल चीनी की तस्करी क्यों हो रही है? इसके पीछे की वजह भी हम आपको बता रहे हैं. 24 मई 2022 को भारत सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर 1 जून से 31 अक्टूबर 2022 तक भारत से नेपाल निर्यात होने वाले चीनी पर रोक लगा दी है. देश में चीनी की भरपूर उपलब्धता होने और चीनी के दाम स्थिर रखने के लिए भारत सरकार ने यह फैसला लिया था, लेकिन सरकार का यह फैसला तस्करों के लिए मुनाफे का सौदा हो गया.

publive-image
 
भारतीय बाजार में जहां चीनी का दाम 35 से 40 रुपये किलो है तो वहीं तस्करी के जरिए यही चीनी जब नेपाल के बाजार में पहुंचती है तो इसका दाम 65 से 70 रुपये हो जाता है. दाम में दोगुने का अंतर होने की वजह से चीनी तस्करों के लिए इस समय यह सबसे बड़ा फायदे का सौदा दिखाई दे रहा है. चीनी के साथ खाद भी इस समय बड़े पैमाने पर नेपाल भेजी जा रही है. खाद की हर बोरी में दोगुना मुनाफा मिलने की वजह से गांव के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी इस धंधे में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया बोले- अब शराब छोड़कर स्कूल घोटाले का आरोप लगा रही BJP

महाराजगंज के नेपाल से सटे ठूठीबारी, इटहिया, लक्ष्मीपुर, शितलापुर, बरगदवा, भगवानपुर, परसा मलिक, खनुआ, सुंडी जैसे दर्जनों ऐसे गांव हैं, जहां पर तस्करी के काम में सैकड़ों लोग लगे हुए हैं. नो मैंस लैंड से सटे एक ऐसे ही गांव लालपुर में जब न्यूज़ नेशन की टीम तस्करों की कारगुजारियों को अपने कैमरे में कैद कर रही थी, इसी बीच नेपाल से दो बड़ी ट्रालियों में भरकर स्क्रैप को भारत लाया जा रहा था. कैमरे को देख तस्करों ने अपने गाड़ियों की स्पीड बढ़ा दी और हमारी टीम के ऊपर ही गाड़ियों को चढ़ाने की कोशिश की. हमने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो तस्कर हमारे रिपोर्टर से उलझ गए और धमकी देते हुए फोन पर अपने दूसरे साथियों को बुलाने लगे. इन गाड़ियों को चलाने वाले ड्राइवरों का कहना है कि वह नेपाल से ट्रालियों को भरकर नोमेंस लैंड के अवैध रास्ते भारत में आए हैं और इन ट्रालियों में कबाड़ के अंदर क्या है उन्हें कुछ पता नहीं.

publive-image
 
ट्रालियों में लोहे के कबाड़ के अंदर क्या नेपाल से भारत लाया जा रहा है? इसकी जांच करने वाला हमें कोई दिखाई नहीं दिया. हालांकि, जहां पर यह गांव है वहां से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर ही पुलिस चौकी है और एसएसबी तथा पुलिस के जवान लगातार गश्त करने का दावा भी करते हैं. ऐसा नहीं है कि 10 तरीके अब खुला खेल पुलिस के अधिकारियों को नहीं दिखता है, लेकिन सुविधा शुल्क सिपाही से लेकर ऊपर के बड़े साहब तक पहुंचने की वजह से तभी आंखें बंदकर शांत पड़े रहते हैं. जिले से बाहर के अधिकारी जब दौरे पर आते हैं तो उन्हें दिखाने के लिए छिटपुट बोरियों को पकड़कर बड़ी रिकवरी दिखाई दी जाती है और बड़े साहब भी इस धंधे को पूरी तरह से नेस्तोनाबूत करने के दावे कर वापस चले जाते हैं.

यह भी पढ़ें : धार के कैरम डैम में दरार पर मध्य प्रदेश के मंत्री ने दिया ये जवाब

महाराजगंज जिले की खुली सीमा की अगर बात करें तो लगभग 84 किलोमीटर की सीमा नेपाल से जुड़ती है जहां पर सुरक्षा के लिए एसएसबी के साथ-साथ पुलिस की भी बड़ी तैनाती की गई है, बावजूद इसके तस्करी का यह धंधा पिछले कई दशकों से अगर बिना किसी रोकटोक के चल रहा है तो इसके पीछे की बड़ी वजह नीचे से ऊपर तक कमीशन की. वह रेवड़ी है जो सब में मुंह मांगे के तरीके से बांटी जाती है. इस वजह से कोई भी तस्करी के धंधे पर पूरी तरह से रोक लगाने की जहमत नहीं उठाता. देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान होता है तो होता रहे, नेपाल से भारत में हथियार और गोला बारुद आते हैं तो आते रहे... यहां के सुरक्षाकर्मियों को बस अपने उस कमीशन से मतलब है जो तस्करों को संरक्षण देकर इन्हें मिल जाता है. 

India Nepal border Suger Smuggling India Nepal Border Latest News Nepal Smuggler
Advertisment
Advertisment
Advertisment